लाखों की नकदी सहित 11 जुआरी दबोचे

0

हल्द्वानी। मुखबिर की सूचना पर गत दिवस ट्रांसपोर्टनगर चैकी पुलिस ने जुआ खेल रहे 11 लोगों को लाखों की नकदी, ताश गड्डी, प्लाईबोर्ड व गोटियां आदि बरामदकीं। पुलिस ने सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। जानकारी देते हुए ट्रांसपोर्टनगर चैकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस टीम डहरिया स्थित आनंदलोक होटल पहुंची जहां एक कमरे में औचक दबिश दी गयी। उन्होंने बताया कि कमरे में कई लोग जुआ खेल रहे थे और सामने नकदी बिखरी थी। उन्होंने बताया कि मौके पर 11जुआरियों को दबोच लिया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम पता संजयविहार पीलीकोठी, मुखानी निवासी जगदीश सिंहपुत्र सोहन सिंह, ग्राम बजवालपुर रामपुर रोड निवासी सूरज सिंह पुत्र गोपाल सिंह पुरिया, राजेंद्रनगर राजपुरा भोटिया पड़ाव निवासी रितेश कुमार पुत्र शंकर आनंद, ग्राम कनालीछीना पिथौरागढ़ हाल निवासी होटल आनंद लोक प्रबंधक कविन्द्र पंत पुत्र नारायण दत्त पंत, पीएमपी कालोनी निवासी रोहित आर्य पुत्र उतरानंद राम, बड़ी मुखानी पीलीकोठी निवासी देवेंद्र बिष्ट पुत्र स्व. हर सिंह बिष्ट, खन्ना फार्म तीनपानी बरेली रोड निवासी जीवन चंद पुत्र जीएन पांडे, ग्राम मानपुर पश्चिम देवलचैड़ी निवासी धन सिंह पुत्र पूरन सिंह बिष्ट, ग्राम मानपुर उत्तर रामपुर रोड निवासी महेंद्र सिंह पुत्र बिशन सिंह, ग्राम पाटी चम्पावत हाल निवासी सखावतगंज तिकोनिया खडक सिंह पुत्र प्रेम सिंह बिष्ट व उत्तरांचल विहार कालोनी पीली कोठी निवासी प्रमोद नेगी पुत्र इंद्र सिंह बताया। चैकी प्रभारी ने बताया कि तलाशी लेने पर मौके से 344520 रूपए नकद, एक से 6 नम्बर तक जुआरी गोटी, प्लाई का बोर्ड व ताश की गड्डी बरामद की। उनका कहना था कि पकड़े गये जुआरी गोटियां फेंककर बोली लगाते हुए हारजीत की बोली लगाते जुआ खेलते प कड़े गये। होटल मैनेजर कविन्द्र पंत को जुआरियों के साथ गिरफ्तार किया गया है तथा होटल को भी सील कर दिया गया है। चैकी प्रभारी सुशील कुमार ने बताया कि होटल स्वामी के खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी जिसके विरूद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं साथ ही होटल के बार कैंसिलेशन की रिपोर्ट एसएसपी को प्रेषित की जायेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.