भाजपाईयों में नहीं थम रही आपसी खींचातानी : मंत्री बनाने के लिए दिए हैं तीस लाख! अब विधायक प्रमोद नैनवाल का ऑडियो हुआ वायरल

0

देहरादून(उद ब्यूरो)। उत्तराखंड में लोकसभा की पांचों सीटों पर मतदान संपन्न होने के बाद अब भाजपा में कुछ विधायकों और नेताओं के बीच आपसी खींचातानी के मामले को लेकर घमासान शुरू हो गया है। अभी टिहरी में पार्टी विधायक किशोर उपाध्याय और पार्टी में शामिल हुए पूर्व मंत्री व विधायक दिनेश धनै के बीच का विवाद ठंडा भी नहीं पड़ा कि रानीखेत के विधायक प्रमोद नैनवाल और दायित्वधारी कैलाश पंत में ठन गई है। दोनों मामलों को लेकर भाजपा नेतृत्व असहज है। प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने विधायक-दायित्वधारी मामले का संज्ञान लेने की बात कही है। वहीं रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर उनका एक ऑडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस ऑडियो में वो मंत्री बनाए जाने को लेकर पैसे देने की बात एक नेता को कर रहे हैं। इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं के बाजार गर्म हैं। रानीखेत से भाजपा विधायक प्रमोद नैनवाल एक बार फिर से सुर्खियों में आगे प्रमोद नैनवाल का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो मंत्री बनाए जाने को लेकर तीस लाख देने की बात एक नेता से कर रहे हैं। बता दें कि मामला विधायक के भाई और भांजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने को लेकर से जुड़ा है। जिसमें मुकदमा दर्ज करने वाले के साथ जो व्यत्तिफ मौजूद था उससे वो बात कर रहे हैं। बता दें कि हम ऑडियो की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। लेकिन कांग्रेस इस ऑडियो को लेकर भाजपा पर सवाल खड़े कर रही है। तो वहीं भाजपा का कहना है कि कांग्रेस बेवजह ऑडियो को लेकर सवाल खड़े कर रही है। भाजपा का कहना है कि जहां तक वायरल ऑडियो की बात है तो पार्टी इसका संज्ञान लेगी। इसके साथ ही भाजपा का कहना है कि कोई कार्रवाई बनती होगी तो कार्रवाई भी करेगी। लेकिन आज के समय में तकनीकी का गलत इस्तेमाल करके भी ऑडियो वायरल किए जाते हैं। वहीं दूसरी तरफ टिहरी में विवाद ने तब तूल पकड़ा, जब पार्टी विधायक किशोर उपाध्याय का टीएचडीसी इंडिया के अधिशासी निदेशक को भेजा गया एक पत्र सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। इस पत्र में उपाध्याय ने पूर्व मंत्री दिनेश धनै के बारे में लिखा कि उन्होंने एक बैठक में उन पर आरोप लगाया कि टीएचडीसी में उनके और उनके समर्थकों के ठेके चल रहे हैं। उन्होंने पत्र में आरोप से गहन पीड़ा होने का जिक्र किया। साथ ही ठेकेदारों के बारे में यह ब्योरा मांगा कि वे किसकी सिफारिश पर कार्य कर रहे हैं। उधर धनै ने कहा, उन्होंने पार्टी फोरम पर सुझाव रखा था। इस बीच पार्टी के जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल सोशल मीडिया पर वायरल हुए पत्र को अनुशासन से जोड़ा है। इससे विवाद खासा गरमा गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर लैंसडौन विधायक दिलीप रावत की एक लाइन की पोस्ट राम तेरी गंगा मैली हो गई के भी सियासी निहितार्थ टटोले गए और इसे 2022 में कांग्रेस के टिकट पर उनके खिलाफ चुनाव लड़ी अनुकृति गुसाईं भाजपा में शामिल होने पर प्रतिक्रिया के तौर पर देखा गया। उनकी इस पोस्ट पर पूर्व सीएम हरीश रावत ने भी टिप्पणी करने से नहीं चूके थे। उन्होंने लिखा था कि महंत दलीप रावत की व्यथा ये है सभी असली भाजपाइयों की कथा। कुल मिलाकर भाजपा के भीतर नेताओं में खटपट थमने का नाम नहीं ले रही और इसे लेकर कांग्रेस भी तंज करने से नहीं चूक रही जबकि भाजपा नेताओं की गुटबाजी से प्रदेश आलाकमान भी असहज हो रहा है।
बीजेपी पर हमलावर हुई कांग्रेस, शेयर किया वायरल ऑडियो
देहरादून। रानीखेत बीजेपी विधायक प्रमोद नैनवाल के भाई और उनके भांजे पर भतरौंजखान थाने में प्रधान से मारपीट का आरोप लगा है। इस मामले में क्रॉस एफआईआर दर्ज की गई है। इसी बीच विधायक प्रमोद नैनवाल का कथित ऑडियो भी वायरल हुआ है। जिसे कांग्रेस प्रदेश प्रवत्तफा गरिमा दसौनी ने भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है। वहीं इस ऑडियो के जरिये कांग्रेस बीजेपी पर हमलावर हो गई है। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने आरोप लगाते हुए कहा इससे पहले भी बीजेपी विधायक के भाई का नाम उद्यान विभाग के घोटाले में सामने आया था। अब बीजेपी विधायक के भाई और भांजे के खिलाफ एक प्रधान के साथ मारपीट एवं गाली गलौज के आरोप में मुकदमा दर्ज हुआ। ठीक इसके बाद अब नया प्रकरण सामने आया है, जिसमें वो मंत्री बनाए जाने को लेकर पैसे देने की बात एक नेता से कर रहे हैं। करन माहरा का कहना है इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, लेकिन राजनीति किस दिशा की ओर जा रही है, यह उसको दिखाता है। उन्होंने इसे बीजेपी का अंदरूनी मामला बताया और कहा कि जनप्रतिनिधियों को अपनी गरिमा का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.