अवैध खनन में लिप्त वाहन पकड़ा

0

लालकुआं। प्रभागीय वनाधिकारी तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के निर्देशन पर अवैध खनन एवं अवैध पातन अभिवहन करने वालो के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करते हुए आज प्रभारी वन क्षेत्राधिकारी चंदन सिंह अधिकारी वन सुरक्षा बल तराई पूर्वी वन प्रभाग हल्द्वानी के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर हल्द्वानी- लालकुआं मोटर मार्ग में मोतीनगर के पास टिप्पर जिसके पंजीकरण संख्या न्ज्ञ-01ब्। -0299 को जांच हेतु रोका इस दौरान जांच में पाया कि वाहन में लगभग 105 क्विंटल आरबीएम लदा है जिसके प्रपत्र मांगने पर चालक वाहन छोड़कर भाग गया वाहन की तलाशी में आरबीएम सम्बन्धी प्रपत्र नहीं मिले जिसके चलते उक्त वाहन को अवैध रूप से निकासी करने के अपराध में अपनी अभिरक्षा में लेकर विभागीय संसाधनों के द्वारा गौला राजि वन परिसर में सुरक्षित खड़ा कर दिया गया है। वहीं वन सुरक्षा बल के प्रभारी चंदन सिंह अधिकारी ने बताया कि अवैध रूप से उपखनिज लाने ले जाने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा टीम में मुख्य रूप से वन दरोगा प्रेमराम वन दरोगा, संतोष सिंह भण्डारी, वन आरक्षी हरदीप नयाल, हिमांशु, नीरज रावत, भूपाल सिंह जीना, पानसिंह मेहता, ललित मोहन हर्बोला, चन्दन बेदी आदि वन कर्मी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.