अफसर पानी के साथ गटक गये जल के बिल

जल संस्थान का 18 विभागों पर लाखों का बिल बकाया

0

अबरार अहमद
सितारगंज। सरकारी अफसर ही के पानी के साथ ही जलसंस्थान के बिल ही पी जा रहे है। कई साल से जल संस्थान का विकास खंड के 18 सरकारी विभागों पर लाखों रुपए का बकाया है। जिसमे शक्तिफार्म, नानकमत्ता और सितारगंज के सरकारी अधिकारी शामिल है। जल संस्थान विभाग को वर्ष 2018-19 में 85-83 लाख रुपये वसूली का लक्ष्य दिया गया था। इसके बाद विभागीय टीम 28 मार्च तक 2370 उपभोक्ताओं से 65-05 लाख रुपये की वसूली कर चुकी है। लेकिन सरकारी विभागों ने बिल वसूली में किसी तरह का सहयोग नहीं दिया। इस कारण सहायक अभियंता कैनाल, सिंचाई विभाग निरीक्षण भवन, सहायक अभियंता कार्यालय, पुलिस स्टॉफ क्वाटर,महिला चिकित्सालय, कोतवाली, बाराकोली रेंज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कार्यालय, लोनिवि कार्यालय, विद्युत कार्यालय, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शक्तिगढ़, पशु चिकित्साधिकारी शक्तिगढ़, विद्युत विभाग नानकमत्ता, थानाध्यक्ष नानकमत्ता, पशु चिकित्सालय नानकमत्ता व चिकित्साधिकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नानकमत्ता पर विभाग का 951824 लाख रूपए बकाया बिल चढ़ चुका है। अपर सहायक अभियंता आनंद बल्लभ जोशी ने बताया कि 31 मार्च के बाद बिल जमा नही करने पर कनेक्शन काट दिए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.