कोरोना से बाॅलीवुड में पहली मौत, नहीं रहे वाजिद

0

कोरोना से बाॅलीवुड में पहली मौत, नहीं रहे वाजिद
मुम्बई(उद संवाददाता)। कोरोना वायरस से बाॅलीवुड में पहली मौत हुई है। मशहूर संगीतकार जोड़ी साजिद- वाजिद के वाजिद खान ने देर रात मुम्बई के सुराणा सेठिया अस्पताल में कोरोना रिनल फेल्योर यानि किडनी फेल हो जाने की वजह से दम तोड़ दिया। वाजिद की मौत के बाद बीएमसी द्वारा जारी मृत्यु प्रमाणपत्र में साफतौर पर इस बात का उल्लेख किया गया है कि 43 वर्षीय वाजिद खान की मौत की वजह कोरोना वायरस और रिनल फेल्योर है। वाजिद को ढाई-तीन महीने पहले सुराणा सेठिया अस्पताल में हुई किडनी और गले में इंफेक्शन होने के चलते भर्ती कराया गया था। सूत्रों से पता चला है कि पिछले तीन-चार दिनों से वाजिद वेंटिलेटर में थे और उनकी हालत गंभीर बनी हुई थी। गौरतलब है कि 2018 को वाजिद को हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद उनकी एंजियोप्लास्टी भी हुई थी। तकरीबन 6 महीने पहले वाजिद को किडनी की समस्या हुई थी और फिर उनका किडनी ट्रांसप्लांट भी हुआ था। उसके बाद से उनकी प्रतिकारक क्षमता काफी कम हो गयी थी। वाजिद को गले का इंफेक्शन भी हो गया था, जिससे उन्हें गले में काफी तकलीफ हो रही थी।किडनी ट्रांसप्लांट के बाद वाजिद को कई बार किडनी में इंफेक्शन के दौर से गुजरना पड़ा था, जिसके चलते वे काफी कमजोर हो गये थे। उल्लेखनीय है कि दोनों भाई साजिद और वाजिद ने 1998 में सलमान खान-काजोल स्टारर फिल्म प्यार किया तो डरना क्या से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वाजिद ने साजिद के साथ मिलकर सलमान खान की फिल्म तेरे नाम, मुझसे शादी करोगी, पार्टनर, हेलो, गाॅड तुस्सी ग्रेट हो, वांटेड, वीर, दबंग, एक था टाइगर, नो प्राॅब्लम जैसी कई फिल्मों का हिट संगीत दिया। साजिद-वाजिद ने क्या यही प्यार है, किलर, शादी करके फंस गया यार, चोरी-चोरी, कल किसने देखा, तुमको न भूल पाएंगे, जाने क्या होगा, कल किसने देखा आदि और भी फिल्मों के लिए संगीत दिया। इसके अलावा वे म्यूजिकल शो सारेगामापा से भी लम्बे अर्स तक जुड़े रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.