स्मैक और नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन दबोचे

0

स्मैक और नशे के इंजेक्शनों के साथ तीन दबोचे
रामनगर (उद संवाददाता)। कोतवाली पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में स्मैक व नशीले इंजेक्शनों के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की। बताया जाता है कि स्मैक के साथ पकड़ा गया आरोपी पूर्व में भी कई बार जेल जा चुका है। कोतवाली के एसएसआई जयपाल सिंह चैहान ने बताया कि रविवार को कोतवाली के एसआई अनिल आर्य ने ट्रक यूनियन तेलीपुरा रोड पर गश्त के दौरान एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ करते हुए तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 20 ग्राम स्मैक बरामद की आरोपी ने अपना नाम जावेद खान पुत्र रिसाल अहमद निवासी नहर की पुलिया के समीप गूलरघट्टी बताया।उन्होंने बताया कि आरोपी पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के कई मामलों में जेल जा चुका है उन्होंने बताया कि आरोपी ने बताया कि वह स्मैक फतेहगंज बरेली निवासी आसिफ से सस्ते दामों में लाकर यहां महंगे दामों में बेचता है। पुलिस आसिफ की भी तलाश कर रही है। वहीं दूसरे मामले में उन्होंने बताया कि पीरुमदारा चैकी इंचार्ज कविंद्र शर्मा ने अपने ही क्षेत्र में नत्थनपीर मजार के समीप जंगल में गश्त के दौरान मोहम्मद जकी उर्फ जकिया पुत्र अल्लन खा व नईम पुत्र मोहम्मद यूनुस निवासी गण ब्लाॅक रोड नाॅर्मल स्कूल के पास मोहल्ला खताडी को हिरासत में लेते हुए उनके कब्जे से 108 नशे के इंजेक्शन बरामद करने के साथ ही एक सिरिंज भी बरामद की आरोपी मोटरसाइकिल से इंजेक्शन बेचने जा रहे थे जिन्हें पुलिस ने बाइक सहित दवोचते हुए बरामद इंजेक्शन सिरिंज को कब्जे में लेने की कार्रवाई की उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि कि वह यह इंजेक्शन काशीपुर  निवासी वसीम से खरीद कर रामनगर बेचने जा रहे थे तथा यह काशीपुर से सस्ते दामों में खरीदकर नगर में डेढ़ सौ रुपए प्रति इंजेक्शन बेचते थे पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.