वीकेंड पर सरोवर नगरी नैनीताल में उमड़ी सैलानियों की भीड़

0

नैनीताल। वीकेंड पर सरोवर नगरी में सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी है। ऐसे में छोटे व मध्यम दर्जे के होटलों में कमरों के दाम दोगुने तक बढ़ गए। पर्यटक वाहनों से माल रोड सहित मल्लीताल व तल्लीताल क्षेत्र में जाम लगा। पुलिस व सीपीयू कर्मचारियों ने यातायात सुचारु कराया। सुबह से ही सैलानियों का आना शुरू हो गया था। भीड़ बढ़ने से नगर के होटलों के अधिकांश कमरे फुल हो गए।नगर के समीपवर्ती होटल, होमस्टे व सरकारी गैर सरकारी गेस्ट हाउस भी भर गए। इस बीच नगर की यातायात व्यवस्था पर बुरा असर पड़ा। पार्किंग व होटल की तलाश में पर्यटक वाहन रेंगते रहे। ऐसे में नगर के आंतरिक मार्गों पर जाम लगता रहा।लोअर मालरोड व स्नोव्यू मार्ग पर जाम से लोग हलकान रहे। वहीं, पर्यटन स्थलों पर पूरे दिन चहल-पहल रही। स्नोव्यू, राजभवन, चिड़ियाघर, हिमालय दर्शन व केव गार्डन में अत्यधिक भीड़ रही। झील में भी काफी संख्या में सैलानी नौकायन करते नजर आए।गर्मी लगातार बढ़ने और वीकेंड होने के चलते शनिवार को हल्द्वानी बस स्टेशन पर नैनीताल जाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। बस में सीट के लिए यात्रियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। बसों की संख्या कम होने से ऐसी स्थिति बनी। रविवार को भी यही स्थिति रहेगी। ऐसे में बसों की संख्या बढ़ानी पड़ेगी। 19 अप्रैल को चुनाव निपटने के बाद रोडवेज का संचालन लगातार बढ़ रहा है, क्योंकि उसकी अधिकांश बसें पहले चुनाव डड्ढूटी में लगी हुई थी। वहीं, गर्मी का सीजन शुरू होने के कारण बड़ी संख्या में पर्यटक भी यहां पहुंच रहे हैं। टैक्सी के मुकाबले रोडवेज का किराया काफी कम होने से लोग बस से यात्रा को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसलिए शनिवार को बस स्टेशन पर नैनीताल की बसों में भीड़ देखने को मिली। कई सवारियां ऐसी भी थीं, जिन्हें कैंची धाम जाना था, मगर यहां के लिए नियमित सेवा न होने से उन्हें नैनीताल से गाड़ी बदलनी पड़ी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.