कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने कहा: महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है

0

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने संसदीय क्षेत्र के मतदाताओं से 19 अप्रैल को मतदान करने की अपील करते हुए कहा कि जनता परिवर्तन का मन बना चुकी है और एक स्वर में कह रही है कि 19 अप्रैल को हाथ के पंजे के सामने वाला बटन दबाकर महंगाई, बेरोजगारी, असुरक्षा और असमानता से हमेशा-हमेशा के लिए छुटकारा पाएंगे। चुनाव प्रचार के अतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप टम्टा ने अल्मोड़ा सोमेश्वर विधानसभा के मटेला, सुरी, गटसियारी, उखीना, काकडीघाट, खान, डुंगरा, जाला, कलनू, शिवाली, देहोली, शिमोली, भैसोली उरोली, तरखेत, मनमुजुना, मजखाली, द्वारसू, बाबुरखोला, खतपुरिया आदि गावों में जनसंपर्क व नुक्कड सभाएं की इस दौरान पूर्व दर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र बाराकोटी जी सहित कांग्रेस पार्टी के कई वरिष्ठ नेता व साथी मौजूद रहे ।वहीं अल्मोड़ा में जनसभा कर चुनाव प्रचार के लिए जनसभ में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष करन महरा , पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री गोविन्द सिंह कुन्जवाल , अल्मोड़ा विधायक श्री मनोज तिवारी, द्वाराहाट विधायक श्री मदन सिंह बिष्ट, सोमेश्वर विधायक प्रत्याशी व पूर्व दर्जा मंत्री श्री राजेन्द्र बाराकोटी सहित कांग्रेस पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं एवं साथियों का हृदय से आभार किया। जनता को भाजपा कि 10 साल कि सरकार का विश्लेषण करना होगा कि 10 साल पहले भाजपा महंगाई, बेरोजगारी, कालाधन, भर्ष्टाचार समाप्त करने को लेकर सरकार में आयी थी। इन 10 सालो में बेरोजगारी सबसे ज्यादा बड़ी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.