कड़ी सुरक्षा के साथ पोलिंग टीमें हुई रवाना: रिटर्निंग आफीसर और एसएसपी ने किया व्यवस्थाओं का निरीक्षण

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। कल 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आज बगवाड़ा मंडी से जनपद में स्थापित पोलिगं बूथों के लिए मतदान टीमें कड़ी सुरक्षा के साथ रवाना हुईं। इस दौरान रिटर्निंग आफीसर जिलाधिकारी उदयराज सिंह तथा एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ पोलिंग पार्टियों की रवानगी की व्यवस्थाओं को देखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।आरओ उदयराज सिंह ने बताया कि शातिपूर्ण मतदान कराने के लिए 7960 कार्मिक लगाये गये हैं। जिले में 1465 बूथ बनाये गये हैं। जिनमें 241 संवेदनशील व 160 अतिसंवेदनशील बूथ चयनित किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी मतदान कर्मियों को पूर्ण पारदर्शिदा व निष्पक्षता के साथ ही शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के निर्देश दिये गये हैं। आज बगवाड़ा मंडी में विधानसभावार काउंटरों पर ड्यूटी पर लगाये गये मतदान कर्मियों को मतदान से सम्बधित सभी सामग्री सौंपकर उन्हें कड़ी सुरक्षा के साथ उनके पोलिंग स्टेशनों को रवाना किया गया। एसएसपी ने बताया कि पोलिंग टीमों को ले जाने वाले वाहनों के खडे होने के लिए बगवाड़ा मंडी के आस पास पार्किंग की पर्याप्त व्यवस्था की गई है।साथ ही वाहनों को मार्ग में आवागमन में किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए मुख्य मार्गों पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित किया गया है। उन्होंने बताया कि मतदान स्थल से 200 मीटर की दूरी तक कोई भी वाहन पार्क नहीं किया जा सकेगा। मतदान केन्द्र के अन्दर मोबाईल, कैमरा व अन्य इलैक्ट्रोनिक डिवाईज उपकरण ले जाने की अनुमति नहीं होगी। इस दौरान एआरओ कौस्तुभ मिश्रा, एएसपी क्राईम चन्द्रशेखर घोटके, सीओ अनामिका तोमर, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल,एसपी सिटी मनोज कत्याल आदि अधिकारी मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.