हरिद्वार में कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के साथ हरदा ने लिया मां गंगा का आशीर्वाद: कहा …उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर

0

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने रोड शो के कर कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में झोंकी ताकत
हरिद्वार । पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि उत्तराखंड में परिवर्तन की लहर है। प्रदेश की जनता बदलाव चाहती है। दस साल के लंबे अंतराल के बाद कांग्रेस हरिद्वार सहित प्रदेश की पांचों सीटें जीत रही है। पूर्व सीएम ने आज चुनाव प्रचार के अतिम दिन कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के समर्थन में रोड शो किया। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने रामनवमी के शुभ अवसर पर आज हर की पैड़ी हरिद्वार में हरिद्वार लोकसभा कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र सिंह रावत के साथ गंगा पूजा कर मां गंगा का आशीर्वाद लिया, मां सबका कल्याण करें। हरीश  रावत ने कहा, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं, वीरेंद्र रावत अगर मुझसे इक्कीस नहीं होंगे, वो मुझसे उन्नीस भी नहीं होंगे। आप उनको एक बार अवसर दीजिए। सेवा, समर्पण, विकास में वो आपके बीच में रहेंगे, आपके बीच में काम करेंगे। आपके बीच में, सेवा, भक्ति और विकास की भावना के साथ हैं। प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता के दौरान हरीश रावत ने कहा कि चुनाव में लोग कांग्रेस का स्वागत कर रहे हैं। बैठकों के लिए आमंत्रित कर रहे हैं। कांग्रेस के प्रति भरोसा जता रहे हैं। उन्हें जनता पर पूरा भरोसा है। जनता से मिल रहे समर्थन और आशीर्वाद से हरिद्वार सीट से कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र रावत भारी बहुमत से चुनाव जीतेंगे। इस दौरान निर्दलीय प्रत्याशी अकरम हुसैन ने कांग्रेस को समर्थन देने का ऐलान किया। उत्तराखंड के पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत पहली बार हरिद्वार लोकसभा सीट से पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की जगह चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला कांग्रेस से पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह रावत से है। धार्मिक महत्व वाला यह निर्वाचन क्षेत्र भाजपा और आरएसएस का ध्यान आकर्षित करता है। अपने तीन दशक पुराने राजनीतिक करियर में पहली बार लोकसभा चुनाव लड़ रहे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भाजपाई के उम्मीदवार हैं। पार्टी ने उन्हें पूर्व सीएम रमेश पोखरियाल निशंक की जगह मैदान में उतारा है, जिन्होंने 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में यह सीट जीती थी। कांग्रेस ने पहाड़ी राज्य में राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण इस निर्वाचन क्षेत्र के लिए पूर्व सीएम हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र सिंह रावत को अपना उम्मीदवार चुना है। सत्तर वर्षीय हरीश रावत अपने निर्वाचन क्षेत्र में डेरा डाले हुए हैं और अपने बेटे के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में घर-घर जाकर प्रचार कर रहे हैं, जो राज्य के राजनीतिक क्षेत्र में एक अल्पज्ञात चेहरा है। उनकी बेटी अनुपमा रावत राज्य विधानसभा में हरिद्वार ग्रामीण का प्रतिनिधित्व करती हैं।


Leave A Reply

Your email address will not be published.