उत्तराखंड में मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

हरिद्वार देहरादून, उधमसिंहनगर, नैनीताल आदि जिलों में मूसलाधर बारिश

0

देहरादून। मौसम को लेकर मौसम विभाग ने उत्तराऽंड में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। आने वाले दो दिन प्रदेश पर भारी पड़ सकते हैं। विभाग के अनुसार इस दौरान पर्वतीय इलाकों में बादल फटने की घटनाएं होने की भी आशंका है। तीर्थयात्री फिलहाल पहाड़ी क्षेत्रें की यात्र टाल दें। अलर्ट को देऽते हुए शासन ने आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी महकमों को सजग रहने को कहा है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ के साथ ही पुलिस और प्रशासन को भी सतर्क किया गया है। हरिद्वार में बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़त का सिलसिला जारी है। आज सुबह छह बजे गंगा का जलस्तर 292-40 था, जो आठ बजे 292-45 मीटर हो गया। हालांकि यह चेतावनी लेवल 293 मीटर से 55 सेंटीमीटर नीचे है। जबकि ऽतरे का निशान 294 मीटर है। उधमसिंह नगर जिले के बाजपुर में बारिश के कारण रेलवे पटरी पानी में डूब गईं। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि मौसम के लिहाज से रविवार और सोमवार बेहद संवेदनशील हैं। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चमोली, ऊधमसिंह नगर, चम्पावत और नैनीताल में विशेष सावधानी की जरूरत है। हरिद्वार देहरादून, उधमसिंहनगर, नैनीताल आदि जिलों में तेज बौछारों का दौर शुरू हो गया है। पहाड़ों की लाइफ लाइन माने जानी वाली सड़कों पर मौसम का कहर जारी है। चार धाम मार्गों पर मलबा आने से यातायात में बाधा पड़ रही है तो प्रदेश में 70 से ज्यादा संपर्क मार्गों पर आवाजाही बाधित है। गंगोत्री हाईवे पर मुश्किलों का दौर थम नहीं पा रहा है। गुरुवार की रात जबरदस्त भूस्ऽलन के बाद हाईवे पर फंसे 700 कांवड़ यात्रियों को वहां से सुरक्षित निकाला गया। वहीं शुक्रवार रात 12 बजे मलबा आने से टिहरी जिले में हाईवे बंद हो गया। करीब आठ घंटे की मशक्कत के बाद मार्ग पर आवाजाही बहाल हो सकी। लगातार बारिश के कारण प्रदेश में नदियों का जलस्तर बढ़ रहा है। बरसाती नदियों के उफान के कारण लोग सहमे हुए हैं। गंगा, यमुना, सरयू, गोरी और काली नदी भले ही ऽतरे के निशान से दूर हों, लेकिन जलस्तर बढने से आसपास के इलाकों में लोग भयभीत हैं। ऋषिकेश के निकट स्थानीय सौंग नदी एक बार फिर उफान पर है। शनिवार को इस नदी का पानी भानियावाला कस्बे में घुस गया। उधर हरिद्वार से सटे श्यामपुर क्षेत्र में आसमानी बिजली गिरने से एक वन गुर्जर की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार देर शाम पीली पड़ाव निवासी इरफान अपने मवेशियों के साथ जंगल से लौट रहा था कि इसी दौरान तेज बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने के लिए इरफान पेड़ के नीचे बैठ गया, तभी आकाशीय बिजली गिर गई और वह गंभीर रूप से झुलस गया। साथ के दूसरे वन गुर्जरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। ऋषिकेश बद्रीनाथ मार्ग पर शिवपुरी के समीप रविवार की सुबह मलवा आने से मार्ग फिर अवरुद्ध हो गया है। नेशनल हाईवे और प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद हैं। शनिवार की तड़के भी यहां मलवा आने से 8 घंटे तक बद्रीनाथ हाईवे अवरुद्ध हुआ था। उप जिलाधिकारी नरेंद्र नगर लक्ष्मी राज चौहान के मुताबिक जहां मलवा आया है वहां बारिश के कारण पहाड़ी दरक रही है। शनिवार की रात मलवा हटाकर रास्ता सामान्य कर दिया गया था। मगर अब फिर मार्ग अवरुद्ध हो गया है। नगर क्षेत्र में रविवार की तड़के से ही हल्की बारिश हो रही है। उधर पिथौरागढ़ में जिले भर में बीती रात्रि से लगातार वर्षा जारी है। थल मुनस्यारी मार्ग रातीगाड और बनिक के पास बन्द हो गया है। नाचनी में शिवालय के निकट भूस्ऽलन होने से चार मकान ऽतरे में आ गये हैं। पिथौरागढ़ टनकपुर तवाघाट हाईवे में पिथौरागढ़ और धारचूला के मध्य खिरचना के पास चट्टðान िऽसकने से मार्ग बंद। उधर, नैनीताल में बीती रात हुई बारिश से बेतालघाट गर्जिया मार्ग समेत आधा दर्जन सड़कों पर मलबा आ गया है। जिससे वाहनों का आवागमन ठप पड़ा है। जबकि जिला मुख्यालय में कोहरे के बीच रिमझिम बारिश जारी है। उधमसिंहनगर के किच्छा में गौला का जल स्तर बढ़ने से बाढ का खतरा मंडरा रहा है। वहीं सितारगंज में भी नदियों का जल स्तर बढ़ गया है जिला मुख्यालय पर कल्याणी नदी उफान पर आने से नदी का पानी घरों तक जा पहुंचा है। वही यहां विभिन्न मुख्य सड़कों के साथ ही बस्तियों की सड़कों पर भारी जलभराव से लोगों को दिक्कतें उठानी पड़ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.