केदारनाथ धाम में उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाबः सीएम पुष्कर धामी ने डमरू बजाकर किया भक्तों का स्वागत

0

भोलेनाथ की भक्ति में रमे नजर आए सीएम पुष्कर धामी,जयकारों से गूंजा धाम
केदारनाथ। श्रद्धालुओं के लिए आज केदारनाथ धाम के कपाट खोल दिए गए हैं। कपाटोद्घाटन के पावन क्षण के हजारों श्रद्धालु साक्षी बनें। इस दौरान श्रद्धालाओं के उत्साह और आस्था की जो तस्वीरें सामने आईं वह यकीनन उल्लास और उमंग से भर देने वाली थीं। बाबा केदार की जयकारों से धाम गूंज उठा। केदारनाथ, गंगोत्री व यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ चारधाम यात्रा शुरू हो जाएगी। आज विधि-विधान से सुबह सात बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खुल गए हैं। इस दौरान हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज केदारनाथ धाम में कपाट खुलने पर देश के विभन्न राज्यों से पहुंचे श्रद्धालुओं का स्वागत करते सुरक्षित और सुगम चारधाम यात्रा के लिए शुभकामनायें दी है। सीएम धामी ने मंदिर के समस्त पुजारियों एवं केदारनाथ धाम यात्रा की व्यवस्थाओं में जुटे हुए बीकेटीसी के सदस्यों को हर संभव सुविधायें उपलब्ध कराने की अपील की। वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आज अपनी पत्नी श्रीमती गीता धामी के साथ बाबा केदारनाथ धाम पहुंचे और कपाटोउद्घाटन के साक्षी बने। इस अवसर पर सीएम धामी ने धाम मे पहली पूजा अर्चाना कर प्रदेश की खुशहाली एवं जगत कल्याण की कामना की। केदारनाथ में मुख्यमंत्री पुष्‍कर सिंह धामी पहली पूजा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर की । इस दौरान सीएम धामी ने केदारनाथ धाम के मुख्य द्वार के सामने विराजमान नंदी महाराज की पूजा कर माल्यार्पण किया। सीएम धामी ने सभी भक्तों से मर्यादापूर्ण परिवेश बनाकर दर्शन और पूजन करने की अपील की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को अक्षय तृतीया की बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।  प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कपाट खुलने के अवसर पर विशेषरूप से मौजूद रहे। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी देश‌ एवं प्रदेश की खुशहाली की कामना की। कहा कि इस बार चारधाम यात्रा नया कीर्तिमान बनायेगी। प्रदेश सरकार तीर्थयात्रियों की सुविधा हेतु प्रतिबद्ध है।







Leave A Reply

Your email address will not be published.