हाथी घोड़ा पाल की,जय कन्हैया लाल की.. रूद्रपुर में भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकियों के साथ निकाली भव्य शोभा यात्रा

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। श्री सनातन धर्म सभा के तत्वाधान में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व के पूर्व संध्या पर नगर में भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकियों के साथ भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। जो नगर के प्रमुख मार्गों से होकर गुजरी। शोभा यात्रा में श्रद्धालु जन भजनकीर्तन के साथ  लड्डू गोपाल व कन्हैया लाल के जयघोष करते हुए चल रहे थे। शोभा यात्रा का मार्ग में अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा पुष्पवर्षा के साथ जयघोष कर जोरदार स्वागत किया गया। सम्पूर्ण नगर भक्ति से सराबोर हो रहा था। शोभा यात्रा में बाल लीलाओं की झांकियां लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थीं। इससे पूर्व श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में  श्री  सनातन धर्म सभा की ओर से शोभा यात्रा में भगवान का भोग लगाया गया। जिसके पश्चात भजनों की धुन पर बैंड वादन के बीच श्री कृष्ण  के जयघोषों के साथ विधायक शिव अरोरा, मेयर रामपाल सहित सनातन धर्म सभा व श्री अग्रवाल सभा के पदाधिकारियों ने पूजा अर्चना के साथ  शोभा यात्रा का शुभारम्भ किया। भगवान श्री कृष्ण की पालकी में रखी प्रतिमा को तिलक किया गया। शोभा यात्रा में सबसे आगे श्री सनातन धर्म सभा के पदाधिकारी महावीर का ध्वज लेकर चल रहे थे। जिसके पीछे घोंड़ों पर सवार होकर श्री सनातन धर्म सभा व श्री अग्रवाल सभा के दो दो भक्त जा रहे थे। श्री सनातन धर्म कन्या इंटर कालेज का बैंड ग्रुप सुंदर धुनों संग शोभा यात्रा में शामिल रहा। शोभा यात्रा में विभिन्न प्रस्तुत झांकियां विशेष आकर्षण का केन्द्र बनी हुई थीं। शोभा यात्रा में राधा कृष्ण की झांकियों के साथ ही भगवान गणेश, हनुमान जी, भगवान शिव, सुदामा समेत तमाम देवी देवताओं की झांकिया आकर्षण का केन्द्र बनी रही।  शोभा यात्रा श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर से प्रारम्भ होकर  मीरा मार्ग, भगत सिंह चौक, गल्ला मंडी, काशीपुर रोड़, इंद्रा चौक, नैनीताल रोड़, डीडी चौक, अग्रसेन चौक, बाटा चौक, मुख्य बाजार से होकर गुजरती हुई श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में समाप्त हुई। श्री सनातन धर्म सभा के अध्यक्ष नंदलाल भुड्डी, महासचिव महेश बब्बर, पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल, मेयर रामपाल सिंह,केवल कृष्ण बात्रा, प्रीत ग्रोवर,नरेश शर्मा, कल सुशील अग्रवाल, विजय विरमानी, गौरव बेहद, मीना शर्मा,राजेश पसरिचा,सुरेश कोली, विकास शर्मा, सुशील गाबा, सोनू अनेजा, दिवाकर पांडे, पंकज बांगा, यमन बब्बर, राजेश पप्पल, मनोज मदान, राम सिंह बेदी, प्रीतम चावला,सुनील यादव, बलवंत अरोरा, हरी चन्द्र मिड्डा,  ईश्वरी प्रसाद, तिलकराज घई, संजय ठुकराल, अश्वनी बजाज,राजेश बंसल,संजय जुनेजा,तरूण दत्ता,अमित अरोरा, विशाल भुड्डी,सुशील यादव, मोहित कक्कड़,गुरमीत सिंह, राजकुमार खनिजों, वेद ठुकराल, जगदीश तनेजा, ओम प्रकाश अरोड़ा, महेश अग्रवाल, विजय विरमानी, विजय अरोड़ा,उमेश पसरिचा, राजकुमार अरोड़ा, सुधांशु गाबा, पवन गाबा, हरीश अरोड़ा,राकेश सुखीजा,राकेश राजदेव,जगदीश छाबड़ा, सुभाष नारायण,शशि अरोड़ा, राज वर्मा, कंचन, पिंकी ग्रोवर, सीमा दुनेजा, हरविंदर सिंह जानी,जसविंदर सिंह आदि लोग थे।
हजारों लोगों को चने और सूजी का प्रसात वितरित किया
रूद्रपुर। श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर रोडवेज स्टेशन के पास समाजसेवी एवं वरिष्ठ पात्रकार सुरेन्द्र तनेजा की अगुवाई में हर वर्ष की तरह इस बार भी शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को चना और हलवे का प्रसाद वितरित किया गया। प्रसाद की सेवा शाोभा यात्रा शुरू होने से लेकर शोभा यात्रा संपन्न होने के बाद तक चलती रही। इस दौरान हजारों लोगों प्रसाद ग्रहण किया। सुरेन्द्र तनेजा ने बताया कि शोभा यात्रा में इस बार 2 कुंटल 10 किलो चना और एक कुंटल किलो सूजी का प्रसाद वितरित किया गया। उन्होंने बताया कि शोभा यात्रा में प्रसाद वितरण करने का सिलसिला पिछले 28 वर्षों से चला आ रहा है। भविष्य में भी रोडवेज के सामने यह सेवा चलती रहेगी। उन्होंने सेवा में जुटे सभी लोगों का आभार भी व्यक्त किया। इस दौरान चने एवं हलवे का प्रसाद वितरण करने के लिये कई सेवादार जुटे रहे। वहीं गत सायं श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर श्री सनातन धर्म सभा द्वारा निकाली गई भव्य शोभा यात्रा के दौरान नगर के व्यापारी समाज ने भी सक्रिय भूमिका निभाई । मार्ग में अनेक स्थानों पर व्यापारियों ने शोभा यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया। भगत सिंह चौक में व्यापारियों ने लड्डू व जल का प्रसाद वितरित किया। इस दौरान मुलखराज ठुकराल, अरविंद नारंग, सन्नी गगनेजा, विक्की कालड़ा, सुमित ठुकराल, अरविंद गोयल, उज्जवल बवेजा, शिवम ठुकराल, हरबंस गुंबर, हरीश मंुजाल, राजेश कुमार आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.