चौहरे हत्याकाण्ड में शामिल मुख्य आरोपी से कस्टडी रिमांड में संघन पूछताछ

0

नानकमत्ता।चौहरे हत्याकाण्ड में शामिल शातिर बदमाश को पुलिस ने रिमांड पर लिया, पुलिस ने उसे कस्टडी रिमांड में लेकर संघन पूछताछ की। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त धारदार लोहे का हसिया बरामद कर लिया है। पुलिस चौराहे हत्या काण्ड में में तीन आरोपियों को पहले ही जेल भेज चुकी है। जबकि मुख्य आरोपी को हरदोई जिला यूपी पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ लिया था। थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने बताया है कि रानू रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी उम्र 24 वर्ष निवासी शिशु मंदिर वाली गली गुरुद्वारा रोड थाना नानकमत्ता, विवेक वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा निवासी वार्ड न0-12 रुद्रपुर, मुकेश शर्मा उर्फ राहुल पुत्र तुलसी राम निवासी सुभाष कालोनी वार्ड न0-14 रुद्रपुर, सचिन सक्सेना पुत्र स्व0 राजकुमार सक्सेना निवासी वार्ड न-02 शिव कालोनी नौगवा ठग्गू खटीमा ने एक साथ मिलकर के अपराधिक षडयन्त्र रचकर लूट करने के उद्देश्य से अजय रस्तोगी उर्फ अंकित रस्तोगी उम्र 28 वर्ष निवासी वार्ड नं0 6 खटीमा रोड नानकमत्ता, उदित रस्तोगी उम्र 24 वर्ष निवासी कस्बा व थाना शाही जिला बरेली उ0 प्र0, आशा देवी पत्नी शिवशंकर रस्तोगी वार्ड नं0 6 खटीमा रोड थाना नानकमत्ता व सन्नो देवी पत्नी हजारी लाल निवासी कस्बा व थाना शाही जिला बरेली की बडी बेहरहमी से धारधार हत्यारो से गला रेत कर हत्या कर दी गयी थी जिस सम्बन्ध में थाना नानकमत्ता में मु0 एफ0आई0आर0 न0- 351/22 धारा 302/201 / 394/34/120 B भा0द0वि0 पंजीकृत हुआ था। थाना नानकमत्ता पुलिस द्वारा चोहरे हत्याकाण्ड का खुलासा करते हुए अभियुक्तगण रानू रस्तोगी, विवेक वर्मा, मुकेश शर्मा उर्फ राहुल उपरोक्त को गिरफ्तार कर हत्या में प्रयुक्त सर्जिकल ब्लैड, कार आदि को बरामद कर आरोपी रानू रस्तोगी, विवेक वर्मा, मुकेश शर्मा उर्फ राहुल उपरोक्त को जिला कारागार हल्द्वानी जेल भेजा गया था। जब की जब मुख्य आरोपी सचिन सक्सैना फरार हो गया था। थाना किछौना जिला हरदोई यूपी में पुलिस के साथ हुई मूठभेड में सचिन सक्सैना को गिरफ्तार कर मु0 एफ0आई0आर0 न0-154/22 धारा 307 भा0द0वि0 व मु० एफ0आई0आर0 न0-155/223/25/27 आर्म्स एक्ट में जिला कारागार हरदोई निरुध किया गया था। थाना नानकमत्ता पुलिस ने कार्यवाही करते हुए तलबी आदेश पर मुख्य आरोपी सचिन सक्सैना को न्यायालय खटीमा में तलब कर रिमाण्ड प्राप्त कर जिला कारागार हल्द्वानी निरुध किया गया था। मा0 न्यायालय खटीमा से 01 दिन का पुलिस अभिरक्षा रिमांड (PCR ) को थाना नानकमत्ता लाकर पूछताछ करने के उपरान्त अभियुक्त सचिन सक्सैना की निशानदेही पर डियूडी मोड के पास झाडियो से हत्या में प्रयुक्त एक लोहे का हसिया बरामद किया गया। इस हसिये से आरोपियों के द्वारा अंकित की माता आशा देवी व नानी सन्नो देवी की गला रेत कर हत्या की गयी थी। बाद बरामदगी आरोपी सचिन सक्सैना को न्यायालय में के समक्ष पेश कर जिला कारागार हल्द्वानी भेजा जा रहा है।

अभियुक्त का अपराधिक इतिहास

1- मु0 एफ0आई0आर0 न0-351/21 धारा 302/201 / 394/34/120B भा0द0वि0 (थाना नानकमत्ता)
2- मु0 एफ0आई0आर0 न0-154/22 धारा 307 भा0द0वि0 (थाना कछौना जिला हरदोई)
3- मु0 एफ0आई0आर0 न0 155/223/25/27 आर्म्स एक्ट (थाना कछौना जिला हरदोई)
4- मु0 एफ0आई0आर0 न0-314/19 धारा 398/402/411/419/420/467/468/471 भा0द0वि0
(थाना कृष्णानगर जिला लखनऊ)
5- मु0 एफ0आई0आर0 न०-318/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (थाना कृष्णानगर जिला लखनऊ)
6- मु0 एफ0आई0आर0 न0-712/19 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट (थाना कृष्णानगर जिला लखनऊ)
7- मु0 एफ0आई0आर0 न0-250 /20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (थाना कृष्णानगर जिला लखनऊ)
8- मु0 एफ0आई0आर0 न0-250/15 धारा 394/411/120 B भा0द0वि0 (थाना तालकटोरा जिला लखनऊ)
9- मु0 एफ0आई0आर0 न0-270/15 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट (थाना तालकटोरा जिला लखनऊ) ,
10- मु0 एफ0आई0आर0 न0-25/16 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट (थाना तालकटोरा जिला लखनऊ)

PCR व बरामदगी पुलिस टीम

1 थानाध्यक्ष श्री देवेन्द्र गौरव
2- उ0नि0 जावेद मलिक
3. का0 98 नवनीत कुमार
4- का0 1306 मोहन गिरी
5- का० 1062 प्रकास आर्य

Leave A Reply

Your email address will not be published.