विद्युत समस्याओं के समाधान को एसडीओ का घेराव

0

रुद्रपुर। पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा राजा कॉलोनी ट्रांजिट कैंप की गलियों में विद्युत पोल न होने के कारण घरेलू कनेक्शन केबिल से संभावित दुर्घटना को रोकने के लिए एसडीओ विनोद कुमार का घेराव कर उन्हें राजा कॉलोनी की समस्याओं को उनके सामने रऽा। उन्होंने बताया कि यह सभी लोग पिछले 14 -15 वर्षों से ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र की राजा कॉलोनी में रह रहे हैं 100 से भी अधिक लोगों ने कई वर्षों से घरेलू कनेक्शन संयोजन ले रऽे हैं लेकिन विद्युत पोल ना होने से उनकी केबल जमीन पर लटकती रहती है श्रीमती शर्मा ने एसडीओ विनोद कुमार को विद्युत संयोजन की रसीदें दिऽाते हुए कहा कि इस क्षेत्र में दूर-दूर तक बिजली के पोल नहीं है जिस कारण तारे नीचे तक लटकती रहती हैं तारों में फाल्ट होने और उनमें से निकलने वाली चिंगारियों से कभी भी कोई भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है उन्होंने कहा कि बारिश में कभी-कभी इन तारों से करंट भी आ जाता है। इसलिए जल्द ही विद्युत पोल लगाए जाने आवश्यक हैं एसडीओ विनोद कुमार ने आश्वस्त किया कि वह जल्द ही इस क्षेत्र में सर्वे कराकर बिजली के नए पोल लगवाएंगे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता अनिल शर्मा, बेनीराम, सीताराम, राम अवतार शर्मा, डॉ मिथुन, राजेंद्र कपिल, आशारानी, भगवतशरण, चंद्रवती रामकली, चंद्रा, सीमा, मीरा, प्रेमवती, कांति, जुगल किशोर, तारावती, धर्मवीर, मीना देवी, लालमन, सुरेश शर्मा, छोटेलाल, मानसिंह, पुष्प लता गंगवार, जानकी मौर्या, काशीराम आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.