तीर्थयात्रियों की मदद के लिए सेवाभाव से जुटे हुए हैं सुरक्षा जवान: एसडीआरएफ की टीम ने कंधों पर उठाकर बीमार यात्री को पहुंचाया अस्पताल
रूद्रप्रयाग। उत्तराखंड में चारधाम धाम यात्रा की शुरूआत होते ही तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ उमड़ रही है। वहीं दूसरी तरफ केदारनाथ धाम यात्रा मार्गो पर तीर्थयात्रियों की मदद के लिए तैनात सुरक्षा जवान भी सेवाभाव से जुटे हुए हैं। वहीं राज्य मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर उच्चाधिकारियों को चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं की मानिटरिंग के लिए भी भेजा गया है। केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंच रहे तीर्थयात्रियों के लिए केदारनाथ यात्रा मार्ग में तैनात एसडीआरएफ और सेक्टर अधिकारी की टीमें देवदूत बन रही हैं। बीमार और घायल श्रद्धालुओं को समय पर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान को बचाया जा रहा है। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि छोटी लिनचोली में यात्री का स्वास्थ्य खराब होने की सूचना सेक्टर अधिकारी ने दी। भीमबली में तैनात एसडीआरएफ की टीम द्वारा घायल यात्री को उपचार के लिए एमआरपी भीमबली लाया गय, तत्पश्चात एसडीआरएफ द्वारा यात्री को उच्च स्तरीय उपचार हेतु गौरीकुंड लाया गया। भैंरों मंदिर के पास एक यात्री की अचानक तबीयत खराब होने पर जंगलचट्टी में तैनात एसडीआरएफ की टीम द्वारा यात्री का रेस्क्यू कर गौरीकुंड अस्पताल उपचार हेतु पहुंचाया गया। गौरीकुंड गेट के ऊपर एक महिला यात्री घोडे़ से गिरने से घायल हो गई। इंदौर, मध्य प्रदेश निवासी 65 वर्षीय शकुंतला देवी को एसडीआरएफ द्वारा स्ट्रेचर से गौरीकुंड लाया गया। थारू कैंप के पास घोड़े की टक्कर से एक यात्री के घायल होने पर छोटी लिनचोली आरएमपी ले जाया गया जहां उसे त्वरित उपचार दिलाया गया।