मुख्यमंत्री की जिलेवार समीक्षा बैठक से गरमायी सियासत

सीएम त्रिवेंद्र सिंह ने शुरू की जिलेवार समीक्षा,कांग्रेसी विधायक के नहीं पहुंचने से पहली ही समीक्षा बैठक पर उठे सवाल

0

देहरादून। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज जिलेवार समीक्षा बैठक की शुरूआत देहरादून जनपद से की। बैठक में विधायकों के साथ विकास कार्यों को लेकर चर्चा की गई। इस बैठक में भाजपा विधायकों के साथ साथ चकराता से कांग्रेसी विधायक एवं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को भी न्यौता दिया गया था लेकिन वह बैठक में शामिल नहीं हुए। कांग्रेस विधायक के बैठक में नहीं पहुंचने को लेकर पहली समीक्षा बैठक को लेकर ही सवाल उठने लगे हैं। इस मामले में कांग्रेस कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक प्रीतम सिंह का कहना है कि सरकार की ओर से समीक्षा बैठक के लिए उनके पास कोई बुलावा नहीं आया। गौरतलब है कि सूबे में भाजपा की सरकार बनने के बाद पहली बार मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने विधानसभा क्षेत्र वार विकास कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाने का निर्णय लिया था। मुख्यमंत्री के निर्देश पर समीक्षा बैठक को लेकर सरकार द्वारा जारी विधानसभाओं की सूची को लेकर उस समय सियासी हंगामा खड़ा हो गया था जब इस सूची की प्रति कांग्रेस के हाथ लग गई। इस सूची में उन 57 विस क्षेत्रें के नाम थे जिसमें सिर्फ भाजपा के ही विधायक निर्वाचित हुए हैं। इस सूची से कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों के विस क्षेत्रें के नाम गयाब थे।इस पर कांग्रेस की आपत्ति के बाद सरकार ने एक ही रात में सूची को रद्द करते हुए दोबारा नया आदेश जारी किया और मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में जनपदवार समीक्षा बैठक बुलाने का निर्णय लिया गया। जिसके अंतर्गत आज देहरादून जनपद की बैठक बुलाई गई। जिसमें मुख्यमंत्री ने देहरादून जनपद के विधायकों के साथ बैठक में विकास कार्यों को लेकर व्यापक चर्चा की। लेकिन सीएम की यह समीक्षा बैठक सवालों में घिर गई है। दरअसल इस बैठक में चकराता के विधायक और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह की उपस्थित नहीं रहे। इसके लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है। हालाकि भाजपा का कहना है कि प्रीतम सिंह को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया था लेकिन वह बैठक में नहीं पहुंचे। जबकि प्रीतम सिंह का कहना है कि उन्हें बैठक में आने का बुलावा नहीं उनका कहना है कि सभी भाजपा विधायकों को निमंत्रण पत्र भेजा गया लेकिन उन्हें नहीं भेजा गया। बता दें देहरादून जिले की चकराता विस क्षेत्र से प्रीतम सिंह एकमात्र कांग्रेस विधायक हैं बाकी अन्य भाजपा के विधायक निर्वाचित हैं जिसमें दून की राजपुरा रोड से खजान दास, सहसपुर से सहदेव पुंडीर, रायपुर से उमेश शर्मा काऊ, विनोद चमोली,व डोईवाला से खुद मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह विधाायक हैं। बैठक में प्रीतम सिह को नहीं बुलाने पर विपक्ष के नेताओं ने सरकार पर हमला शुरू कर दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.