एसएसपी दाते ईमानदार अफ़सरः ठुकराल

0

रूद्रपुर। डीएम की पत्रकार वार्ता में पहुंचे विधायक राजकुमार ठुकराल ने एसएसपी डा0 सदानन्द दाते को ईमानदारी अधिकारी बताया। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों एसएसपी पर आरोप लगाने की जो चर्चाएं हो रही थी वह बेबुनियाद थी। एसएसपी पर उन्होंने कोई अनर्गल आरोप नहीं लगाया। बल्कि कुछ भ्रष्ट पुलिस वालों के खिलाफ आरोप लगाये थे। विधायक ने कहा कि पिछले दिनों सर्वेश्वरी इन्क्लेव, सिंह कालोनी, मॉडल कालोनी में हुई वारदातों को लेकर जनता में भय का माहौल है। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता की भावनाओं को समझना और जनता की आवाज को उठाना उनका फर्ज है। उन्होंने कहा कि ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में अवैध शराब के कारोबार की वजह से युवा पीढ़ी नशे की लत में पड़ रही है। नशे की प्रवृत्ति बढ़ने से आपराधिक वारदातें भी बढ़ रही है इसी को देखते हुए वह ट्रांजिट कैम्प थाने में क्षेत्र की जनता के साथ विरोध जताने पहुंचे थे। ठुकराल ने सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने एसएसपी डा0 सदानन्द दाते पर कोई अनर्गल आरोप नहीं लगाया। बल्कि उनके कुछ अधीनस्थों पर शराब के कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप लगाये थे। उनका कहना था कि कुछ लोग साजिश रचकर एसएसपी को गुमराह कर रहे हैं। विधायक ने कहा कि एसएसपी के खिलाफ मैने कोई आरोप लगाया है तो उसकी वीडियो पेश करें, ऐसी कोई वीडियो उन्हें दिखाये तो वह राजनीति से सन्यास ले लेंगे। पत्रकार वार्ता के दौरान डीएम ने भी एसएसपी की कार्यप्रणाली को जमकर सराहा और उनके कार्यकाल की उपलब्धियां भी गिनाई।

Leave A Reply

Your email address will not be published.