मेट्रोपोलिस वेलफेयर एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन

0

रुद्रपुर। हाउसिंग सोसायटी में अनियमितताओं के खिलाफ मेट्रोपोलिस रेजीडेंस वेलफेयर एसो- ने प्रदर्शन कर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा कि डीजी का रेट अत्यधिक बढ़ा दिया गया है जिस पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी। रेरा कोर्ट द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा जिसमें बिजली का चार्ज डेढ़ से एक रूपए होना था। उन्होंने कहा कि जब से सुपरटेक का निर्माण प्रारम्भ हुआ है तब से चार्ज बढ़ाया जा रहा है जिसकी पूरी रिकवरी की जाये। सड़क, बिजली, पानी, सौंदर्यीकरण, रंग रोगन, मेंटीनेंस का काम प्रभावित हो रहा है। कालोनीवासियों ने कहा कि प्रोजेक्ट को पूरा होने में सात साल का विलम्ब हो चुका है और अब तक आवंटियों को प्रोजेक्ट के पूर्ण होने का शेड्यूल नहीं दिया गया। आरोप है कि ग्रीनबेल्ट व पब्लिक सुविधाओं गेट नं- 1 की सड़क, मनोरंजन की सुविधाएं जैसे पार्क, स्कूल, कम्युनिटी सेंटर, अस्पताल, स्वीकृत प्लान में मेनिपुलेशन व परिवर्तन करके भूमि बेची जा रही हैं। उन्होंने कहा कि खुले क्षेत्र में भी अतिक्रमण किया जा रहा है। क्षेत्रफल में सड़क निर्माण कार्य अधूरा है। बिल्डर ने अपनी शर्तों पर आवंटियों को बाध्य करते हुए अपूर्ण प्रोजेक्ट में रहने के लिए मजबूर किया। आवंटियों के विरोध के बाद भी सीएएमसी से 50 प्रतिशत बढ़ा दिये गये हैं। बिल्डर ने सभी संबंधित विभागों से अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया था। टॉवर में पैसेंजर लिफ्ट से हादसे की संभावनाएं हैं, सीवरेज से पानी की निकासी व्यवस्थाएं नहीं हैं, अग्निकांड से बचाव की भी सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त नहीं है। उन्होंने कहा कि पूर्व में बिल्डर को आदेश दिये गये थे कि आवंटियों और शिकायतकर्ताओं से बढ़ायी गयी दरों को वापस किया जाये अथवा वर्तमान में लिये जाने वाले मेंटीनेंस चार्ज में इसका समायोजन करें और स्वीकृत अन्तिम मानचित्र में दर्शाए गए ग्रीन बेल्ट का क्षेत्रफल किसी भी अन्य प्रयोजन हेतु बिक्री न किया जाये। सिडकुल और सीडा सभी आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें। स्थानीय उप निबंधक को सूचित करें कि ग्रीनबेल्ट के क्षेत्रफल के हस्तांतरण अथवा सेल डीड का निबंधन न किया जाये। बावजूद इसके कोई कार्रवाई नहीं की गयी। कालोनीवासियों ने कहा कि यदि बिल्डर ने मानकों व कालोनीवासियों के हित में कार्य नहीं किया तो आंदोलन तेज किया जायेगा। प्रदर्शन करने वालों में अध्यक्ष देवेंद्र शाही, नंदलाल प्रसाद, अवतार सिंह बिष्ट, संजय सिंह, संजय अरोरा, राकेश सिंह, रामबाबू, रक्षपाल सिंह, नंदन गिरी, सुनील शर्मा, प्रदीप सेठी, वीपी सिंह, मनमोहन सिंह, गुरमेज सिंह, रवि शर्मा, सुमित सक्सेना,पंकज कुमार, रीतू श्रीवास्तव, संगीता, एके शर्मा, विक्रांत फुटेला, महेंद्र सिंह, आईके आर्य, विकास शर्मा, नीरज कुमार, मोहन शर्मा आदि शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.