तीन दिवसीय अंतर्जनपदीय पुलिस पीएसी प्रतियोगिताएं शुरू

0

रुद्रपुर। आज 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर में तीन दिवसीय 19वीं उत्तराखंड पुलिस अंतर जनपदीय वाहिनीजूडो क्लस्टर ताईक्वांडो, वुशु, जूडो व जिम्नास्टिक प्रतियोगिताओं का शुभारम्भ हुआ जिसका उदघाटन जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल ने किया। इससे पूर्व प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रही सभी जनपदों की टीमों के साथ वाहिनी एसएआरबी, आरबीआई व जीआरपी की टीमों ने मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी दी। जिलाधिकारी डा. खैरवाल ने रंगबिरंगे गुब्बारे छोड़ प्रतियोगिता के विधिवत शुभारम्भ होने की घोषणा की। सर्वप्रथम वुशु खेल में 31वीं एवं 40वीं बटालियन पीएसी महिला वर्ग की प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें 31वीं वाहिनी की खिलाड़ी ने जीत हासिल की। डीएम डा. खैरवाल ने प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे सभी खिलाड़ियों को अनुशासन में रहकर खेल भावना के साथ खेलों में शामिल होने की अपील की। उन्होंने कहा कि खेलों में अच्छी प्रतिभा प्रदर्शित कर आगे बढ़ें तथा प्रदेश व देश में राज्य की पुलिस का नाम रोशन करें। इस दौरान 31वीं वाहिनी सेनानायक ददनपाल, सहायक सेनानायक ज्ञान सिंह नेगी, सूबेदार मेजर दिनेश उपाध्याय, गिरीश जोशी, खुर्शीद अली, नरेंद्र सिंह, होशियार सिंह, कैलाश मेहरा, गोपाल सिंह आदि मौजूद थे। प्रतियोगिता में 31,40 व 46वीं वाहिनी पीएसी, आरबीआई प्रथम व द्वितीय, एसएआरएफ, जीआरपी, बागेश्वर, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चम्पावत, टिहरी, पौड़ी गढ़वाल, उधमसिंहनगर, देहरादून, हरिद्वार आदि जनपदों से आये महिला पुरूषखिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता का समापन आगामी 13 फरवरी को होगा जिसके मुख्य अतिथि पुलिस उप महा निरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र अजय जोशी होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.