खराब मौसम में भी मोदी को सुनने के लिए उमड़े लोग

0

रूद्रपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महारैली में आज खराब मौसम के बाद भी उमड़ी भारी भीड़ ने जता दिया है कि पीएम मोदी का जादू किस कदर लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। बारिश की परवाह किये बिना आज पीएम को सुनने के लिए मोदी मैदान में भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रदेश के करीब करीब सभी जनपदों के साथ साथ ही यूपी से भी बड़ी तादाद में लोग प्रधानमंत्री की जनसभा में पहुंचे। मोदी की सभा में लोगों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था। हालाकि सुबह बूंदाबांदी के साथ जब मौसम ने अपनी करामात दिखाई तो प्रशासन के साथ ही भाजपा नेताओं की भी सांसे अटकने लगी। सभी की निगाहें आसमान की ओर लगी थी कि कहीं करी कराई मेहनत पर पानी ना फिर जाये। मौसम भी प्रशासन और भाजपा नेताओं के सब्र का इम्तहान लेता रहा और कई बार बारिश होते होते रूक गयी। खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री की सभा का समय बदलना पड़ा और पूर्व में जहां प्रधानमंत्री श्री मोदी 2.50 बजे रूद्रपुर पहुंचने वाले थे तो बाद में मौसम खराब होने के चलते उनके आगमन का समय 4.00 बजे हो गया। रूक-रूक कर हो रही बरसात के बावजूद जनता उन्हे सुनने और देखने को बेताब दिखती रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.