अष्टमी पर घर-घर में विधिा विधाान से हुआ कन्या पूजन

0

रूद्रपुर। नवरात्र की अष्टमी पर आज घर घर कन्यापूजन किया गया। प्रातःकाल से ही नवरात्र पर्व पर व्रत धारण करने वाले लोगों ने घरों की साफ सफाई की और विधिविधान से मां देवी की प्रतिमा को घर में विराजमान किया तथा कन्या पूजन किया। व्रतधारकों ने मां के सुंदर सुंदर भजन गाये और हलवा, पूड़ी और चने का प्रसाद वितरित किया तथा कन्याओें को उपहार भेंट किये तथा उनके पैर पखारकर सुख समृद्धि की कामना की। शहर के पांच मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, बृहस्पतिदेव मंदिर, हरी मंदिर, अग्रवाल धर्मशाला, मंदिर मनकामेश्वर, अटरिया देवी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और उन्होेंने मां की पूजा अर्चना की। उधर विधायक राजकुमार ठुकराल ने अपने आवास पर कन्या पूजन कर कन्याओं से आशीर्वाद लिया। इस दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने कहा कि नवरात्र पर कन्या पूजन का विशेष महत्व है। जिस घर में कन्याओं का पूजन होता है वहां सुख समृद्धि का वास होता है। नवरात्र पर अपने संदेश में विधायक ठुकराल ने कहा कि कन्या भ्रूण हत्या महापाप है। कन्या भ्रूण हत्या रोकने के लिए सभी को जागरूक होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि जो लोग कन्या भ्रूण हत्या करते हैं वह कभी भी पाप से मुक्त नहीं हो सकते। उन्होनें कहा कि बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं है। बेटों की तरह ही बेटियों को भी समाज में पूरा सम्मान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा आज बेटियां देश और दुनिया में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। हर क्षेत्र में बेटियों ने अपनी सफलता के झंडे गाढ़े हैं। उन्होंने कहा कि बेटियों को बोझ नहीं समझना चाहिए बल्कि उन्हें पूरा आदर सम्मान दिया जाना चाहिए। शास्त्रों में भी कहा गया है कि जहां नारियों की पूजा होती है वहां देवताओं का वास होता है। वहीं मेयर राम पाल सिंह ने भी कन्या पूजन कर आशीर्वाद लिया चैत्र की नवमी पर कन्या पूजन से मां की शक्ति का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है इसी उपलक्ष्य में आज मेयर रामपाल सिंह ने अपने निज आवास पर कन्याओं के पैर धोकर तिलक लगाकर पूजन किया और शहर की सुख सम्रद्धि के लिए आर्शीवाद मांगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.