जनसभा का विरोध करने पर कांग्रेसी भुगतेंगे परिणामःशुक्ला

0

रुद्रपुर। 14 फरवरी को रुद्रपुर के मोदी मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा में खलल डालने वाले बयान के बाद विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि अगर नरेंद्र मोदी की जनसभा में किसी ने खलल डाला तो परिणाम गंभीर होंगे। विधायक शुक्ला ने कहा कि सभा में खलल डालने वालों से भाजपा कार्यकर्ता सामना करेंगे। उन्होंने कहा कि किच्छा से हजारों की तादात में लोग जनसभा में पहुंचेंगेे। उन्होंने कहा कि देश को रसातल में पहुंचाने वाले कांग्रेसियों को भाजपा का सुशासन एवं देश की तरक्की रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा कि मोदी के विरोध का ऐलान करने वालों को जनता इस महारैली में आईना दिखाएगी तथा मोदी की 14 फरवरी को रुद्रपुर में महारैली ऐतिहासिक होगी। महारैली के विधानसभा संयोजक राजेश शुक्ला ने कहा कि मोदी सरकार ने पिछले साढ़े 4 वर्षों में उत्तराखंड एवं भारत के विकास को नई दिशा दी। मोदी से सवाल पूछने वालों से विधायक शुक्ला ने सवाल किया कि मोदी का विरोध इसलिए कि वह किच्छा में मॉडल डिग्री कॉलेज दे रहे हैं? क्या इसलिए कि उन्होंने किच्छा में देश का नौवां नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी स्वीकृत कर रहे हैं? क्या इसलिए कि चीनी मिल को 50 करोड़ की लागत से थर्मल प्लांट दे रहे हैं? क्या इसलिए कि उनकी सरकार ने उत्तराखंड को ऑल वेदर रोड के लिए अरबों रुपए दिए? क्या इसलिए कि वे किसानों के खाते में 6000 रूपए डाल रहे हैं? क्या इसलिए कि वह 5 लाख रुपये तक की आमदनी वालों को इनकम टैक्स देने से मुत्तफ कर रहे हैं? क्या इसलिए कि असंगठित मजदूरों को 3000 रूपए मासिक वृद्धावस्था पेंशन देने का निर्णय कर रहे हैं? क्या इसलिए कि भ्रष्टाचार पर चोट कर रहे हैं? क्या इसलिए कि देश की सेना को सशत्तफ बना रहे हैं? विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि मोदी मैदान में यदि कोई कांग्रेसी विरोध करने पहुंचा तो उसे भाजपा कार्यकर्ता एवं जनता सबक सिखाएगी। रैली की सफलता के लिए रैली में वाहन प्रमुख सुनील शुक्ला, झंडा प्रमुख मनमोहन सक्सेना, व्यवस्था प्रमुख धर्मराज जयसवाल, बाइक रैली प्रमुख विवेक राय, रैली के विधानसभा स्तर पर सह संयोजक धीरेंद्र प्रताप सिंह, राजेश तिवारी, प्रचार प्रमुख राकेश गुप्ता के साथ जिले व मोर्चा के समस्त पदाधिकारियों व मंडल अध्यक्ष व मंत्रियों को प्रमुख जिम्मेदारी दी गई। इस अवसर पर किच्छा मंडल अध्यक्ष विपिन जल्होत्रा, पंतनगर मंडल अध्यक्ष डीएन यादव, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, सभासद सतीश गुप्ता, सभासद शोभित शर्मा, क्रय विक्रय समिति अध्यक्ष मूलचंद राठौड़, कुलदीप बग्गा, गोल्डी गोराया, सुरेंद्र सिंह भुल्लर, दक्षिणी किच्छा समिति के चेयरमैन प्रताप सिंह धानक, शुभासिस बिष्ट, अल्पसंख्यक मोर्चा के जिलाध्यक्ष इफ्तिखार मियां, महेंद्र पाल, शुभाशीष बिष्ट, सुनील यादव, भूपेंद्र नेगी, प्रकाश पंत, शीशपाल राणा, त्रिलोक नेगी, बिजेंदर यादव, देवेंद्र शर्मा, मुन्ना तिवारी, जितेंद्र तिवारी, पूरन भट, हरीश खानवानी, उमाशंकर गुप्ता, महेंद्र ठाकुर, जितेंद्र गुप्ता, मोहनलाल, अिखलेश यादव, राजकुमार कोहली, रामप्रसाद, वीरेंद्र यादव, ईश्वर बागवानी, सत्येंद्र मिश्रा आदि मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.