उत्कृष्ट कार्यों से समाज के लिए बनें प्रेरणाःपांडे

प्रतिभा सम्मान समारोह में कई लोगों को किया सम्मानित

0

रुद्रपुर। समाज में अच्छे कार्य कर अन्य लोगों के लिए प्रेरणा के रूप में सामने आयें ताकि सभी आप से प्रेरणा लेकर अच्छे कार्य करने के लिए प्रेरित हों। यह बात प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने जनता इंटर कालेज परिसर में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि अपने सम्बोधन में कही। उन्होंने कहा कि आज शिक्षा, खेल, मीडिया, समाजसेवा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में कई लोग उत्कृष्ट कार्य कर रहे हैं जिन्हें समय समय पर सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा कि वास्तव में ऐसे सभी लोग सम्मान के हकदार भी हैं जो दूसरों के लिए प्रेरणा बनकर आगे आते हैं। उन्होंने कहा कि दूसरों के प्रति अपना जीवन समर्पित करना ही वास्तविक जीवन है। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षा एवं खेल क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्र छात्राओं एवं खिलाड़ियों को हमेशा प्रोत्साहित किया जाता रहा है। कार्यक्रम के दौरान श्री पांडे ने समाजसेवी हरनाम चैधरी, हरीश जल्होत्रा, महेश अग्रवाल, वाईके शर्मा, जगत परिहार, हरीश पांडे, शैलेश पांडे, राजदेव चैधरी, जगदीश प्रजापति, ओम बहादुर, राजकुमार, पार्वती देवी, अनुज पाठक, राज गगनेजा, विद्या देवी, टीएल सिंह, मदन भारती, शिवाजी सिंह, लवी सहगल, रामेश्वर पांडे, अशोक रघुवंशी, स्वतंत्र राय, दिनेश भाटिया, कुंदन लाल, लता सिंह, शालिनी, रेणुका चैधरी, प्रीतम, जसविंदर खरबंदा, किशनलाल बाठला, जीएन यादव, दीपचंद पांडे, शिक्षक मंजू खुल्बे, मंजू बिष्ट, कलावती भट्ट, दीपक वर्मा, रवि फुलारा, जीवन कार्की, गायत्री पांडे, भावना गोस्वामी, अनीता यादव, केके शर्मा, हनीफ, बाबू मजूमदार, वीरेंद्र बिष्ट, नंदी मेहरा, विनोद सिंह, ज्योति गांधी, हरीश दनाई, विश्वनाथ शर्मा, समाजसेवी दिवाकर पांडे, जीएस चीमा, प्रदीप अदलखा, केके दास, विपिन शर्मा, अशोक सिंघल,विजय भूषण गर्ग, हरविंदर सिंह हरजी, सुनील खेड़ा, ताराचंद अग्रवाल, संता सिंह, दिनेश भाटिया, पुनीत छाबड़ा, विकास बत्रा, मनोज खेड़ा, पवन अग्रवाल, प्रकाश अरोरा, पत्रकार चंदन बंगारी, कंचन वर्मा, सुरेंद्र गिरधर, प्रमोद धींगरा, राजकुमार फुटेला, भरत साहा, विकास, रमेश चंद्रा, राजीव शुक्ला, अनिल चैहान, छात्र फिरासत अली, काजल, लक्ष्मी, पूजा, शिवानी, शगुन, सौरभ, बलजीत, मयंक, देवेश, श्वेता सहित भारी संख्या में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोग शामिल हैं। इससे पूर्व श्री पांडे ने जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद गंगवार, पूर्व सांसद बलराज पासी, भाजपा जिलाध्यक्ष शिव अरोरा, मंडलीय अपर निदेशक शिक्षा केके गुप्ता, सीईओ एके सिंह व शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्जवलित किया जिसके पश्चात छात्र छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना व स्वागत गीत के साथ ही कई सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। कार्यक्रम को अनेक वक्ताओं ने सम्बोधित किया। संचालन एनएसएस जिला समन्वयक मनोज जौहरी व सीमा नैथानी ने किया। इस मौके पर जिला शिक्षाधिकारी बेसिक पदमेंद्र सिकदार, खंड शिक्षाधिकारी मातादीन गौतम, शिक्षाधिकारी गुंजन अमरोही, डा. सतीश अरोरा, ईश्वरी प्रसाद राठौर, सर्वेश रस्तोगी, चन्द्रसेन कोली, गोविंद राय, वेद ठुकराल, उत्तम दत्ता, राजकुमार, दीपक शर्मा, कैलाश सक्सेना, मोहन उपाध्याय, रघुराज सिंह, कैलाश राजपूत, नवीन पांडे, संजीव, दीप पंत, अमित कपूर सहित भारी संख्या में गणमान्य लोग व शिक्षा विभाग के अधिकारी, प्रधानाचार्य व शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र छात्राएं मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.