विश्व हिन्दू परिषद का कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन

अवैध रूप से बिक रहे मांस पर अंकुश लगाने की मांग

0

रुद्रपुर। अवैध रूप से बिक रहे मांस पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर विश्व हिन्दू परिषद ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर डीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि रूद्रपुर क्षेत्र में मांस की कई दुकानें बिना लाइसेंस के चल रही हैं। जिसके लिए नगर निगम और सम्बन्धित चिकित्साधिकारी जिम्मेदार हैं। न्यायालय का आदेश है कि काटे जाने वाले पशुओं को पशु चिकित्साधिकारी द्वारा जारी प्रमाण पत्र के बाद भी स्लाटर हाउस में काटा जायेगा। लेकिन सीर गौटिया,पहाड़गंज,खेड़ा, ररेशमबाड़ी क्षेत्र में अवैध रूप से मीट की दुकानें संचालित हैं जिनके पास लाइसेंस नहीं हैं। जिससे सरकार की राजस्व क्षति हो रही है और स्वास्थ्य पर भी विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। बकरे के अलावा अन्य जानवरों का भी मांस काटा जा रहा है और ऐसी घटनाएं पूर्व में सामने आ चुकी हैं। विहिप ने मांग की कि ऐसे अवैध कारोबार पर सख्ती से अंकुश लगाया जाये और आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई की जाये। प्रदर्शन करने वालों में नगर अध्यक्ष बिट्टू शर्मा, विजय, राधे, अनुज पाठक, बंटी, गौरव, कुलदीप सिंह, कमल सैनी, आत्माराम आदि लोग शामिल थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.