बिना राशन कार्ड के नही बन पा रहे आयुष्मान कार्ड

बिना रिन्यु के राशन कार्ड धारक भी योजना से वंचित, राशन कार्ड सही कराने के लिए राशन दफ्तर में लोगो की कतार

0

अनिल सागर
देहरादून। उत्तराखेण्ड सरकार की महत्वकांशी आयुष्मान योजना का लाभ बिना राशन कार्ड के नही मिलेगा। जिन लोगों ने समय से राशन कार्ड रिन्यु नही कराया अब उन्हें आयुष्मान योजना से वंचित होना पड़ रहा है। राशन कार्ड के बिना गोल्डन कार्ड अप्लाई नही हो पा रहा है जिस कारण लोग राशन कार्ड दफ्तर के चक्कर लगा रहें है। प्रदेश सरकार द्वारा अटल आयुष्मान योजना के तहत राज्य के परिवार के हर सदस्य का पांच लाखे तक का मुफ्त ईलाज होना है। लोकसभा चुनाव से पूर्व योजना को लुभाने के लिए सरकार पुरी कोशिश में है। योजना को अमलीजामा पहनाने के लिए युद्व स्तर पर गोल्डन कार्ड बनाये जा रहें है। सरकार की इस महत्वकांशी योजना का लाभ प्रदेश के सरकारी अस्पताल समेत प्राईवेट अस्पतालों में मिलना है जिसमें गोल्डन कार्ड वाले व्यक्ति को 5 लाखे का ईलाज कैश लेस मिलना है। गोल्डन कार्ड बनाने के लिए सीएससी व अस्पताल में कैम्प लगाये गये है। कार्ड बनाने के लिए जरूरी दस्तावेज राशन कार्ड व आधार कार्ड अनिवार्य है। हालांकि योजना में वर्ष 2012 के जो वोटर है उनके नाम भी शामिल है, लेकिन सूची में नाम होने के बाद भी बिना राशन कार्ड के उनका कार्ड नही बन पा रहा है, इसके साथ ऐसे लोग जिनके पास राशन कार्ड है लेकिन किसी कारण उन्होंने रिन्यु नही कराया इस कारण भी उनका कार्ड नही बना पा रहा है, योजना के लाभ के लिए भी तक राशन कार्ड अनिवार्य है, लोग राशन कार्ड बनवाने व सही कराने के लिए राशन कार्यालय में चक्कर लगा रहें है, लेकिन जिला पूर्ति कार्यालय देहरादून में भी राशन कार्ड रिन्यु नही हो पा रहा है, मई में रिन्यु करने का समय दिया जा रहा है। ऐसे में कई परिवार इस योजना का लाभ उठाने से वंचित रह रहें है। कार्ड न बनने का दूसरा बड़ा कारण आधार कार्ड में नाम गलत होना भी है साथ ही कई लोगों के आधार अपडेट न होने व फिंगर प्रिट न होने से भी दिक्कत आ रही है। ऐसे लोग भी राशन कार्ड व आधार कार्ड होते हुये भी कार्ड से वंचित है। आधार अपडेट कराने के लिए भी लोगों को ठंड में पसीना बहाना पड़ रहा है, राजधानी देहरादून में आधार कार्ड सही करना आसमान से तारे तोड़ना है, तमाम बैंको में चक्कर लगाने के बावजूद आधार कार्ड सही नही हो पा रहे है, जिसका खेामियाजा जनता को भूगतना पड़ रहा है।

राजधानी में नही हो रहे आधार अपडेट

देहरादून। राजधानी देहरादून में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए कई लोगों के आधार अपडेट नही है। वही उनके फिंगर प्रिट नही आ रहें है। ऐसे में लोग आधार कार्ड सही कराने के लिए आधार सेन्टर की तलाश कर रहें है। राजधानी में कहने को तमाम बैंको में आधार सेंन्टर है लेकिन सरवर समस्या के चलते इन बैंको में सन्नाटा छाया है। एक मात्र घंटाघर पोस्ट आफिस में आधार अपडेट हो रहें है लेकिन वहां भी कभी सर्बर तो कभी मशीन खेराब होने से बाधा आ रही है।

पत्रकारों व सरकारी कर्मियों को देश भर में मिलेगा असीमित ईलाज

देहरादून। आयुष्मान योजना में मान्यता प्राप्त पत्रकार व सरकारी कर्मचारियों के गोल्डन कार्ड भी बनाये जायेंगे। इस कार्ड के बदले सरकार कुछ राशि लेेगी, जिसमें देश भर के सरकारी व प्राईवेट अस्पताल में असीमित ईलाज की सुविधा रहेगी। स्वास्थ्य विभाग व सूचना विभाग पत्रकारों के नाम वेबसाईट पर अपडेट करने की योजना पर काम कर रहा है। इस योजना को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत आगामी 26 जनवरी को लांच करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.