31वीं वाहिनी पीएसी ओवरआल चैंपियन

0

रुद्रपुर। 31वीं वाहिनी पीएसी परिसर में आयोजित तीन दिवसीय 18वीं प्रादेशिक अंतर जनपदीय वाहिनी पुलिस जूडो कलस्टर में फाइनल मैचों के पश्चात जूडो, ताईक्वांडो व वुशु प्रतियोगिताओं में 31वीं वाहिनी के खिलाड़ियों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को आज पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमायूं परिक्षेत्र अजय जोशी व 31वीं वाहिनी के सेनानायक ददन पाल ने पुरस्कृत कर सम्मानित किया। जूडो पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी प्रथम, हरिद्वार द्वितीय व 40वीं वाहिनी तृतीय रही। जूडो महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी प्रथम, 40वीं वाहिनी हरिद्वार द्वितीय व जनपद उधम सिंहनगर व देहरादून तृतीय रहे। ताईक्वांडो पुरूष वर्ग में ं31वीं वाहिनी प्रथम, देहरादून द्वितीय व 40वीं वाहिनी तृतीय, ताईक्वांडो महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी प्रथम, 40वीं वाहिनी द्वितीय व जीआरपी हरिद्वार तृतीय, वुशु पुरूष वर्ग में 31वीं वाहिनी प्रथम, 46वीं ंवाहिनी द्वितीय व 40वीं वाहिनी तृतीय, वुशु महिला वर्ग में 31वीं वाहिनी प्रथम, 31वीं वाहिनी प्रथम, 40वीं वाहिनी द्वितीय व देहरादून तृतीय स्थान पर रहा। जिम्नास्टिक चैम्पियनशिप में 31वीं वाहिनी प्रथम, 40वीं वाहिनी द्वितीय व 46वीं वाहिनी तृतीय रही। सर्वोत्तम जिम्नास्ट का पुरस्कार पिथौरागढ़ के हेड कां- कृपाल सिंह को दिया गया। 31वीं वाहिनी पीएसी ने चल बैजन्ती ट्राफी प्राप्त की। गत दिवस आयोजित जूडो एवं जिम्नास्टिक प्रतियोगिताओं में प्रदेश भर से आये पुलिसकर्मियों ने दमखम दिखाया। जूडो पुरूष वर्ग के 60 किलो वर्ग में पिथौरागढ़ के रवि राणा प्रथम, 40वीं वाहिनी पीएसी के विक्रम सिंह द्वितीय व 31वीं वाहिनी के रविन्द्र तृतीय रहे। 66किलो वर्ग में 40वीं वाहिनी के आशीष बिष्ट प्रथम, हरिद्वार के रवि द्वितीय व 31वीं वाहिनी के कृष्णा रावत तृतीय रहे। 73किलोवर्ग में हरिद्वार के दीपक वालिया प्रथम, चमोली के अंकित द्वितीय व 31वीं वाहिनी के सौरभ तृतीय रहे। 81किलोग्राम वर्ग में हरिद्वार के वीरेंद्र सिंह प्रथम, निपुन जैन द्वितीय व 31वीं वाहिनी के दीपचंद तृतीय रहे। 90किलो वर्ग में देहरादून के मेहरबान सिंह प्रथम, 31वीं वाहिनी के कुंदन सिंह द्वितीय व 46वीं वाहिनी के दीपचंद तृतीय, 100किलो वर्ग में 31वीं वाहिनी के देवेंद्र सिंह प ्रथम, तरूण सिंह द्वितीय व पौड़ी के अरशद तृतीय रहे। 100किलो से अधिक वर्ग में 40वीं वाहिनी के जितेंद्र गुप्ता प्रथम, 31वीं वाहिनी के राकेश द्वितीय व देवेंद्र मेहता तृतीय रहे। जूडो महिला प्रतियोगिता के 48 किलो वर्ग में 31वीं वाहिनी की मीना गोस्वामी प्रथम, विधाता द्वितीय व 40वीं वाहिनी की सोनम तृतीय रही। 52किलोग्राम वर्ग में 40वीं वाहिनी की शिवानी प्रथम, रीता भट्ट द्वितीय व 31वीं वाहिनी की ज्योति सांगा तृतीय रही। 57किग्रा- वर्ग में 31वीं वाहिनी की मोनिका प्रथम, एकता द्वितीय व 40वीं वाहिनी की रचना तृतीय, 63किग्रा-वर्ग में 31वीं वाहिनी की विमला प्रथम, सुनीता द्वितीय व 40वीं वाहिनी की संतोषी तृतीय रही। 70किग्रा- वर्ग में उधमसिंहनगर की शैली मनराल प्रथम, 31वीं वाहिनी की प्रतिभा द्वितीय व 40वीं वाहिनी की राजेश्वरी तृतीय रही। जिम्नास्टिक प्रतियोगिता के हाईवार वर्ग में हरिद्वार के सुमित प्रथम, नैनीताल के मदन मोहन व 31वीं वाहिनी के अनूप राणा द्वितीय, आईआरबी प्रथम के रितेश तृतीय, पैरलरवार वर्ग में 46वीं वाहिनी के आशुतोष व 31वीं वाहिनी के सुमित राणाप्रथम, आईआरबी प्रथम के योगेश शर्मा द्वितीय व 46वीं वाहिनी के कुंदन सिंह तृतीय रहे। पामल हार्स वर्ग में पिथौरागढ़ के कृपाल सिंह प्रथम, आईआारबी प्रथम के भुवन जोशी द्वितीय, व आईआरबी द्वितीय के सचिन तृतीय रहे। रेामन रिंग वर्ग में 46वीं वाहिनी के पूरन सिंह प्रथम, लक्ष्मण सिंह तृतीय व 31वीं वाहिनी के विक्रम कार्की द्वितीय रहे। जूडो पुरूष 54किग्रा- वपर्ग में 31वीं वाहिनी के प्रदीप राय प्रथम व आईआरबी द्वितीय के प्रतीक नेगी द्वितीय रहे। 58किग्रा- वर्ग में देहरादून के विपिन प्रथम, 31वीं वाहिनी के कार्तिक द्वितीय व 40वीं वाहिनी के नवीन तृतीय रहे। 63किग्रा- वग्र में 31वीं वाहिनी के प्रशांत प्रथम, हरिद्वार के विनय भट्ट द्वितीय व 40वीं वाहिनी के सचिन तृतीय रहे। 68किग्रा- वर्ग में एसडीआरएफ के नितेश प्रथम, 31वीं वाहिनी के हरीश द्वितीय व हरिद्वार के महेंद्र तृतीय रहे। इस मौके पर 46वीं वाहिनी के सहायक सेनानायक सुखवीर सिंह, ज्ञान सिंह नेगी, निरीक्षक नरेश चन्द्र, सूबेदार सैन्य सहायक दिनेश चंद उपाध्याय, नरेन्द्र कन्याल, पीसी गिरीश चंद जोशी, ललित देवड़ी, खुर्शीद अली, मुन्ना राम, उमराव सिंह, गोपाल सिंह, होशियार सिंह, राजेंद्र प्रताप सिंह व गोपाल जोशी सहित कई टीम मैनेजर मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.