सोमवार से हर हालत में रूद्रपुर में हटेगा अतिक्रमणः डीएम

0

रूद्रपुर,7जुलाई। उच्च न्यायालय के निर्देश पर मुख्य बाजार में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान व्यापारियों को पूर्व में स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए पर्याप्त समय दिया जा चुका है और अब आगामी सोमवार से हर हाल में अतिक्रमण हटाओ अभियान प्रारम्भ किया जायेगा ।यह बात जिलाधिकारी डा- नीरज खैरवाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। उन्होंने कहा कि शहर में अतिक्रमण पूरी तरह से नहीं हटा है। अब जब अभियान चलाया जायेगा उसमें किसी भी अतिक्रमणकारी को बख्शा नहीं जायेगा और एक सिरे से अतिक्रमण ध्वस्त कर अतिक्रमणकारी से खर्च वसूला जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कल्याणी नदी की सफाई का कार्य तेजी से चलाया जा रहा है। शीघ्र ही वह निगम के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक लेकर पूरे शहर में सफाई कार्य वृहद स्तर पर चलाने के निर्देश देंगे। जिलाधिकारी ने जनहित में चलायी जा रही उज्जवला योजना, उजाला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, प्रधानमंत्री जीवन बीमा योजना, सौभाग्य योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना व इंद्रधनुष योजना सहित अन्य कई योजनाओं की जानकारी दी। उनका कहना था कि इन योजनाओं के माध्यम से पात्र लोगों तक लाभ पहुंचाया जा रहा है और बेहतर कार्य करने वाली विभागीय टीम को सम्मानित भी किया जायेगा। उन्होंने बताया कि प्रत्येक ग्राम पंचायत को स्मार्ट बनाने के लिए अधिकारी ग्रामों में पहुंचकर योजनाओं की जानकारी देंगे। जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त सरकारी चिकित्सालयों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कई कारगर कदम उठाये जा रहे हैं जिसके लिए सभी चिकित्साधिकारियों को निर्देशित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि चिकित्सालयों में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों की स्थापना कर वहां रोगियों को सस्ती दवाएं उपलब्ध करायी जायेंगी, साथ ही चिकित्सकों द्वारा लिखी जाने वाली दवाएं भी यहां उपलब्ध रहेंगी। डा- खैरवाल ने कहा कि जिला चिकित्सालय में कार्यरत चिकित्सकों से मरीजों को देखने के लिए अतिरिक्त समय देना होगा।जब निजी चिकित्सालय के चिकित्सक 24 घंटे मरीजों का उपचार कर सकते हैं तो सरकारी चिकित्सालय में क्यों नहीं? उन्होंने कहा कि सरकारी चिकित्सकों को निजी प्रैक्टिस के स्थान पर चिकित्सालयों में अपनी सेवाएं देने को प्राथमिकता देनी चाहिए। उन्होंने बताया कि जिला चिकित्सालय में आईसीयू बिल्डिंग और सीटी स्कैन और एमआरआई की सुविधा भी शीघ्र प्रारम्भ हो जायेगी। उन्होंने बताया कि खटीमा और काशीपुर के चिकित्सालय में ब्लड बैंक की स्थापना के प्रयास किये जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने एसएसपी डा- सदानंद दाते के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में समाज में व्याप्त भ्रष्टाचार को दूर कर ने के लिए निष्ठा से कार्य किया साथ ही विभागीय दायित्वों का भी ईमानदारी से पालन किया। उनके अभी तक के कार्यकाल में अपराधों पर प्रभावी ढंग से अंकुश लगा है वहीं नशा व अन्य अवैध कारोबार में लगे लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गयी है। उन्होंने बताया कि जनपद में ड्रग इंस्पेक्टर की कमी दूर करने के लिए विधायक के सहयोग से ड्रग इंस्पेक्टर की नियुक्ति हो गयी है और अब एनडीपीएस से सम्बन्धित मामलों में शीघ्र कार्रवाई संभव हो सकेगी। उन्होंने बताया कि नगर की सिंह कालोनी, मां सर्वेश्वरी कालोनी की घटनाओं सहित अन्य संगीन मामलों का शीघ्र खुलासा किया जायेगा जिसके लिए एसएसपी काफी मेहनत कर रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी डा- आलोक पांडे ने पत्रकारों को विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की विस्तार से जानकारी देेते हुए इसका अपने स्तर से प्रचार प्रसार करने का आहवान किया ताकि पात्र लोगों को योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ मिल सके। मुख्य कृषि अधिकारी डा- अभय सक्सेना ने बताया कि जनपद में बेमौसमी धान की पैदावार से जलस्तर निरन्तर गिर रहा है। उन्होंने बताया कि बेमौसमी धान के स्थान पर किसानों को मक्का की फसल बोनी चाहिए जिसमें पानी की कम आवश्यकता होती है और लाभ भी अधिक रहता है। उन्होंने बताया कि मक्के की पैदावार की सिडकुल स्थित फैक्ट्रियों में काफी मांग है। इसलिए उपज की यहीं पर खपत हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में उन्होंने विभागीय स्तर पर प्रयोग भी किया है जो सफल रहा। वार्ता के दौरान विधायक राजकुमार ठुकराल ने भी कई जानकारियां दी।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.