उत्तराऽंड मिनी गोल्फ ऽेल की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का समापन

0

रुद्रपुर/नैनीताल। मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ उत्तराऽंड के तत्वाधान में हिमालय होटल नैनीताल में चल रही दो दिवसीय अंडर-19 बालक वर्ग राज्य स्तरीय मिनी गोल्फ चैंपियनशिप का समापन किया गया। इस अवसर पर कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के कुलपति प्रो- डी-के- नोडियाल एवं उत्तराऽंड हाईकोर्ट के सीनियर एडवोकेट एवं मिनीगोल्फ एसोसिएशन ऑफ उत्तराऽंड के अध्यक्ष डॉ- डी-के-शर्मा द्वारा िऽलाड़ियों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर बतौर मुख्य अतिथि प्रो- डी- के- नोडियाल ने सभी  िऽलाड़ियों से  परिचय प्राप्त किया और मिनी गोल्फ ऽेल में आकर्षक शॉट ऽेलकर प्रतिभागी िऽलाड़ियों को मिनी गोल्फ ऽेल मैं बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करने को कहा तथा विजेता िऽलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। वही सभी िऽलाड़ियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैनीताल जनपद के हर्षित (गोल्ड मेडल), द्वितीय स्थान उधम सिंह नगर जनपद के सौरव बोरा (सिल्वर) तथा तृतीय स्थान देहरादून जनपद के आयुष तोमर (ब्राउन मेडल) ने प्राप्त किया। एसोसिएशन के अध्यक्ष डी-के- शर्मा ने कहा कि इस ऽेल का व्यापक प्रचार -प्रसार किया जाएगा तथा उत्तराऽंड के देहरादून, उधमसिंह नगर,  रानीऽेत, भीमताल, में इसके केंद्र जल्द ऽोले जाएंगे जिससे इस ऽेल में अधिक से अधिक िऽलाड़ियों का रुझान बढ़े। प्रतियोगिता में देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, नैनीताल तथा अल्मोड़ा के िऽलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। उत्तराऽंड मिनी गोल्फ एसोसिएशन ऑफ उत्तराऽंड के महासचिव अनिल सिंह ने बताया कि मिनी गोल्फ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता एवं दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर उत्तराऽंड के नैनीताल में लगाया गया था जिसका समापन मुख्यातिथि द्वारा किया गया है और उन्होंने कहा कि जल्द ही मिनी गोल्फ की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें उत्तराऽंड के िऽलाड़ियों को ऽेल के माध्यम से नया मुकाम हासिल होगा। इस अवसर राजेंद्र कुमार, सोनल शाह, भूपेश भट्टð, गीता शाह, किशोर भगत, नवनति राव, कुमायूं विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ- नागेंद्र शर्मा, अमन सिंह, विधान चौधरी, संजय शाह, दानिश सहित अनेको लोग मौजूद थे। वही क्रीडा अधिकारी नागेंद्र शर्मा ने अंत में सभी का आभार व्यत्तफ़ किया तथा भविष्य में भारतीय मिनी गोल्फ का परीक्षण शिविर नैनीताल में लगाए जाने के संकेत दिए तथा उन्होंने कहा कि यदि भारतीय सीनियर मिनी गोल्फ टीम का प्रशिक्षण शिविर उत्तराऽंड में लगाया गया तो उत्तराऽंड में यह ऽेल और भी अधिक से अधिक लोकप्रिय होगा पर्वतीय स्थानों में यह ऽेल और अधिक विकसित किया जा सकता है क्योंकि इसका कम क्षेत्र में क्रीड़ा स्थल बनाकर ऽेल ऽेल सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.