रपट दर्ज न होने पर परिजनों का सीओ कार्यालय में प्रदर्शन

0

रुद्रपुर।मोहल्ला आजादनगर ट्रांजिट कैंप में बीते दिनों किशोरी द्वारा फांसी लगाकर की गयी आत्महत्या के मामले में ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करने और इस मामले मेें एक युवक को पकड़कर पुलिस के सुपुर्द करने के बाद भी पुलिस द्वारा मामूली पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिये जाने से रोषित परिजनों ने मोहल्लेवासियों के साथ आज सीओ कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आजादनगर निवासी दीपक राठौर पुत्र तोताराम ने बताया कि उसके माता पिता मेहनत मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करते हैं। गत 22जून की प्रातः जब माता पिता काम पर गये थे तो छोटी बहन पड़ोस में ही रहने वाले करन पुत्र हुलासी राम के घर से रोती हुई घर आयी और कमरा अंदर से बंद कर लिया। दीपक का कहना है कि घर में मौजूद छोटे भाई सुमित ने मामले की जानकारी आसपास के लोगों को दी। जब दरवाजा अंदर से नहीं खुला तो लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर भीतर प्रवेश किया जहां छोटी बहन फांसी पर लटकी हुई थी। जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। दीपक का कहना है कि उसकी बहन से करन,उसके जीजा प्रीतम व बहन गीता ने संभवतः कोई अप्रिय व्यवहार किया हो जिससे रोषित होकर बहन ने घर में आकर आत्महत्या कर ली। उसकी बहन की मौत के पीछे उक्त तीनों लोग जिम्मेदार हैं। दीपक का कहना है कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर करन को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया साथ ही उसने मामले की तहरीर थाना पुलिस को भी सौंप दी। लेकिन पुलिस ने दो दिन करन से पूछताछ करने के बाद उसे छोड़ दिया जबकि उसकी रपट दर्ज नहीं की। बार बार आग्रह करने के बाद भी पुलिस न तो घटना की रपट दर्ज कर रही है और न ही आरोपियों को पकड़ रही है। प्रदर्शन करने वालों में तोताराम, मीना राजपूत, सरिता, महेंद्र, पूजा, सपना, मोती राम, एमपी मौर्य, रामप्रसाद, सतपाल, सुप्रिया, झम्मनलाल आदि शामिल थे।

पांच दिन से थाने के लगा रहे चक्कर

रूद्रपुर। बहन की मौत के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर तोताराम के परिजन पिछले पांच दिनों से ट्रांजिट कैंप थाने के चक्कर लगा रहे हैं जहां तैनात पुलिसकर्मी परिजनों को आश्वासन देकर लौटा दे रहे हैं। गौरतलब हैि क घटना के पश्चात पुलिस ने आरोपी युवक करन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था। परिजनों ने उस पर किशोरी को फांसी पर चढ़ने के लिए उकसाने का आरोप लगाया था। लेकिन पुलिस ने उसे भी छोड़ दिया। परिजनों ने पुलिस पर पैसे लेकर करन को छोड़ने के भी आरोप लगाये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.