जोगिंदर सिंह गुरूद्वारा नानकमत्ता के नए प्रधान,बाबा रविंद्र सिंह को डेरा कार सेवा की कमान

0

नानकमत्ता(उद संवाददाता)। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरबंस सिंह चुघ के इस्तीफा देने के बाद उनका इस्तीफे को स्वीकार करते हुए नए प्रधान के रूप में जोगिंदर सिंह को चुन लिया गया। गुरुद्वारे के नए प्रधान के चुने जाने के समय तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात था। जिलेभर की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची थी। दोपहर 12 बजे गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के डायरेक्टरों ने एक मीटिंग बुलाई, मीटिंग में गुरुद्वारा कमेटी के 13 डायरेक्टर शामिल हुए। मीटिंग में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरबंस सिंह के इस्तीफा को लेकर चर्चा हुई, जिसमें सर्वसम्मति से गुरुद्वारा कमेटी के नए प्रधान के लिए एक राय से जोगिंदर सिंह डायरेक्टर बहेड़ी को नए प्रधान के रूप में चुन लिया गया। गुरुद्वारा कार्यालय के बाहर प्रेस वार्ता में अमरजीत सिंह बेदी ने बताया कि सर्वसम्मति से प्रधान चुघ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया गया है और नए प्रधान के रूप में जोगिंदर सिंह को चुन लिया गया है, इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के महासचिव सरदार अमरजीत सिंह,गुरवंत सिंह सोनी आदि थे।

डेरा कार सेवा के बाबा तरसेम सिंह की हत्या के बाद आज उनके सैकड़ो समर्थक डेरा कार सेवा में पहुंचे। जहां सर्वसम्मति से दिल्ली वाले बाबा रविंद्र सिंह को नानकमत्ता साहिब डेरे की जिम्मेदारी सौंपी गई। साथ ही कार सेवा बाबा तरसेम सिंह की हत्या की साजिश रचने वाले लोगों को बेनकाब करने की मांग की गई। डेरा कार सेवा में प्रातः से ही सैकड़ो की तादाद में संगत का आना शुरू हो गया था, दिल्ली वाले बाबा बचन सिंह डेरा कार सेवा में पहुंचे थे, उन्हीं के निर्देश पर डेरा कर सेवा नानकमत्ता के प्रबंधन की जिम्मेदारी संगत के सामने दिल्ली वाले बाबा रविंद्र सिंह को सौंप दी गई। इस दौरान डेराकार सेवा में सतनाम वाहेगुरु का जाप के साथ संगत ने बाबा तरसेम सिंह के हत्यारों को बेनकाब करने की मांग भी की। संचालन कर रहें अजीत पाल सिंह ने सर्वसम्मति से सभी प्रस्ताव पास किये।

Leave A Reply

Your email address will not be published.