फिर गरमाया गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब की प्रबंध कमेटी का विवाद,भारी फोर्स तैनात

0

हरबंस चुघ के इस्तीफे के बाद डायरेक्टरों ने चुना नया प्रधान, गुरूद्वारे में दोनों पक्षों के बीच तनाव
नानकमत्ता(उद संवाददाता)। गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब की प्रबंध कमेटी का विवाद एक बार फिर गरमा गया है। रविवार को कमेटी के दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गये। एक पक्ष ने प्रधान हरबंस चुघ के इस्तीफे को स्वीकार करते हुए नया प्रधान चुन लिया। नया प्रधान चुनने के बाद हरबंस चुघ जब अपने समर्थकों के साथ मीटिंग कर रहे थे तो दूसरे पक्ष ने विरोध शुरू कर उन्हें बाहर निकालने की मांग शुरू कर दी। इस दौरान हंगामे के बीच पुलिस ने हरबंस चुघ और उनके समर्थकों को बमुश्किल संगत के बीच से सुरक्षित निकाला। विवाद के चलते गुरूद्वारा परिसर में तनाव के मद्देनजर भारी फोर्स तैनात करनी पड़ी। बता दें डेरा कार सेवा के प्रमुख जत्थेदार बाबा तरसेम सिंह की पिछले दिनों हत्या के बाद इस मामले में डेरे के सेवादार की ओर से गुरूद्वारा प्रबंध कमेटी के प्रधान हरबंस चुघ समेत कुछ अन्य लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी थी। हत्याकाण्ड के मामले में अभी तक पुलिस कई लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। मामले की जांच अभी जारी है। जांच के बीच ही प्रबंध कमेटी के प्रधान हरबंस चुघ ने पद से इस्तीफा दे दिया था,जिसे बाद में संगत ने एक सभा में अस्वीकार करते हुए हरबंस चुघ से इस्तीफा वापस लेने का अनुरोध किया जिस पर हरबंस चुघ ने इस्तीफा वापस लेने का निर्णय लिया था। लेकिन रविवार को मामला फिर गरमा गया। रविवार को प्रबंध कमेटी के दूसरे गुट के डायरेक्टरों ने गुरूद्वारा परिसर में बैठक बुलाकर हरबंस चुघ का इस्तीफा स्वीकार कर लिया और सर्वसवम्मति से नए प्रधान के रूप में जोगिंदर सिंह को चुन लिया। नये प्रधान की घोषणा के बाद निवर्तमान प्रधान हरबंस सिंह चुघ भी गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में अपने समर्थक डायरेक्टरों के साथ पहुंच गये। हरबंस सिंह चुघ के समर्थन वाले कुछ डायरेक्टर गुरुद्वारा कार्यालय में पहुंचकर बैठक करने लगे जिससे गुरुद्वारा परिसर में तनाव का माहौल हो गया। नए प्रधान चुने गए जोगिंदर सिंह के समर्थकों ने उन्हें कमेटी कार्यालय से बाहर निकलने की मांग को लेकर जमकर हंगामा काटा। नये प्रधान जोगिंदर सिंह के समर्थक पंतनगर के सीओ ओमप्रकाश शर्मा से लगातार उन्हें बाहर निकालने की मांग कर रहे थे। जिससे कई बार पुलिस व समर्थकों के बीच नोंक झोंक की स्थिति बन गयी। सैकड़ो की संख्या में जोगिंदर सिंह के समर्थन में संगत भी पहुंची थी। तनाव को देखते हुए पंतनगर के सीओ ओम प्रकाश शर्मा, थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव, थाना खटीमा सहित विभिन्न थाना चौकियों की पुलिस मौके पर तैनात थी। हंगामे और तनाव की स्थिति के बीच पुलिस ने माहौल को देखते हुए निवर्तमान प्रधान हरबंस सिंह चुघ को पीछे के रास्ते से बाहर निकाल दिया, लेकिन समर्थकों व संगत ने तराई महासभा से जुड़े एक डायरेक्ट कुलदीप सिंह पन्नू को घेर लिया, जिससे गुरुद्वारा परिसर के सामने माहौल तनावपूर्ण हो गया। पुलिस के हाथ पैर फूल गए, काफी देर तक संगत ने कुलदीप सिंह पन्नू को घेरकर रखा। पुलिस के सामने चुनौती थी कि कुलदीप सिंह पन्नू को कैसे सुरक्षित बाहर निकल जाए। सूझ बूझ से हरबंस सिंह चुघ को सुरक्षित छोड़कर वापस आए थाना अध्यक्ष देवेंद्र गौरव ने साहस दिखाते हुए संगत के सहयोग से ही कुलदीप सिंह पन्नू को सुरक्षित पुलिस की गाड़ी से बाहर भिजवाया। इस दौरान गुरुद्वारा परिसर के आसपास तनाव का माहौल बना रहा, पुलिस ने तराई महासभा के डायरेक्टर व प्रधान हरबंस सिंह चुघ के चले जाने पर ही राहत की सांस ली, हरबंस सिंह को पहले ही पुलिस ने तनाव के चलते सुरक्षित बाहर निकाल लिया था।


Leave A Reply

Your email address will not be published.