दो सड़क हादसों में वाहन की टक्कर से तीन युवकों की मौत

0

रूद्रपुर (उद संवाददाता)। गत रात्रि दो अलग अलग सड़क हादसों में तीन युवकों की मौत हो गई। जिनमें एक घटना में बाईक सवार मामा भांजे को हरिद्वार से लखीमपुर जाने के दौरान पुलभट्टा के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मारकर मौत की नींद सुला दिया। वहीं एक अन्य घटना में गूलरभोज के पास वाहन का इंतजार कर रहे मजदूर को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया । जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मामलों की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जानकारी के अनुसार ग्राम आहाटी लखीमपुर निवासी 24 वर्षीय राघव पुत्र रामदत्त हरिद्वार की एक फैक्ट्री में काम करता था। जबकि उसका भांजा ग्राम कलुआ मोती लखीमपुर निवासी 30 वर्षीय बलराम शुक्ला पुत्र अनिल हरिद्वार में वाहन चालक का काम करता था।

बताया जाता है कि दोनों मामा भांजा गत दिवस अपने दोस्त हरिद्वार निवासी मानसिंह पुत्र अनिल की मोटरसाईकिल संख्या यूपी 20 जीजे 5210 पर सवार होकर घर लखीमपुर जाने के लिए रवाना हुए थे। मध्यरात्रि जब वह पुलभट्टा के पास पहुंचे तो तेज गति से जाते अज्ञात वाहन चालक ने उनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी और चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। इस घटना में राघव व बलराम गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी है। वहीं एक अन्य हादसे में ग्राम बेरिया भजवा, बाजपुर निवासी 35 वर्षीय रवि सैनी पुत्र नवल किशोर जो मजदूरी का काम करता था। गत रात्रि काम समाप्त करके गूलरभोज में गुरूद्वारे के पास मुख्य मार्ग पर घर जाने के लिए वाहन का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान तीव्र गति से जाते अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मारकर कुचल दिया। जिससे रवि ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और वहां खडे लोगों से घटना की जानकारी ली। जिसके बाद शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के जिए भिजवाया। मृतक रवि के परिवार में उसकी पत्नी मीना सैनी व एक पुत्री 8 वर्षीय लवी है।
बाइक अनियंत्रत होकर नाले में पलट गयी
रूद्रपुर। हल्द्वानी मार्ग पर संजय वन के पास एक बाइक अनियंत्रत होकर नाले में पलट गयी। हादसे में बाइक सवार दंपत्ति और उनकी पुत्री घायल हो गये। घटना की सूचना मिलने पर इंटरसेप्टर वाहन में तैनात पुलिस कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को 108 की मदद से अस्पताल पहुंचाया। जानकारी के मुताबिक मंगलवार शाम हल्द्वानी मार्ग पर संजय वन के पास एक बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। इसी दौरान इंटर सेप्टर वाहन से ओवर स्पीड के खिलाफ चालान की कार्रवाई कर रहे पुलिस कर्मी नरेन्द्र कुमार आर्य और नंदन गोस्वामी को सूचना मिली, जिस पर दोनों पुलिस कर्मी मौके पर पहुंचे तो वहां बाइक संख्या यूपी 25बीडी 4260 नाले में गिरी मिली। मौके पर बाइक चालक पप्पू मार्य पुत्र बनवारी लाल उनकी पत्नी जावित्री और पुत्री सुहागिन घायल हालत में मिले। राहगीरों की मदद से तीनों को नाले से निकालकर 108 की मदद से अस्पताल भेजा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.