पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ मनाई हनुमान जयंती

0

देहरादून। मंगलवार को राजधानी दून में हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। देहरादून सहित प्रदेशभर के अलग-अलग हिस्सों में हनुमान जन्मोत्सव पर शहर में कई स्थानों पर शोभायात्रा निकाली गई तो मंदिरों में सुंदरकांड के पाठ के साथ ही अन्य धार्मिक आयोजन किए गए। शहर में कई जगह भंडारे भी लगाए गए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनायें दी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा संदेश में कहा कि अतुलनीय बल के स्वामी, संपूर्ण गुणों के निधान, प्रभु श्री राम के अनन्य भक्त पवन पुत्र श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

वहीं पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेशवासियों को हनुमान जयंती की शुभकामनायें दी ।कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में पहुंचने पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ हनुमान जयंती मनाई। इस अवसर पूर्व सीएम हरीश रावत ने रामभक्त हनुमानजी के चित्र पर पुष्प चढ़ाये और शंख बजाकर माहौल भक्तिमय कर दिया। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने लोकसभा के चुनाव को लेकर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोकतंत्र में जनता ही अपनी सरकार चुनती है और 2024 के चुनाव में लोगों ने कांग्रेस गठबंधन के पक्ष में मतदान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ जाति धर्म और लोगों को बांटने का काम कर रही है।हरीश रावत ने कहा कि दिल में सेवा भाव रखने वाले लोगों के लिए सर्व गुणों से सम्पन्न हनुमानजी सदैव एक आदर्श रहेंगे। हमुमान जी ने जिस सेवाभाव से रामचंद्र जी और सेता जी की सेवा की वह हमेश पूज्य रहे। प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रो में कम मतदान के सवाल पर हरदा ने कहा कि जो लोग निराशा में होते है वह मतदान के लिए नहीं आते। पूर्व सीएम ने कहा कि मिडिल क्लास वर्ग और मोदी मोदी कहने वाले नौजवानों ने कम मतदान किया। हांलाकि महिलाओं ने बढ़चढ़कर मतदान के लिए भागीदारी की है। निम्न मध्यम वर्ग ने वोट नहीं देकर भाजपा को दंडित किया है। लोगो ने अपने मुद्दों पर मतदान किया। बेरोजगारी और महंगाई का क्या असर है भ्रष्टाचार चरम पर पहुंच रहा है। गावों में विकास कार्यो की अनदेखी हुई है। 2014 के बाद भाजपा से जुड़ा वोटबैंक खिसक गया है। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत ने राज्य में कांग्रेस नेताओं के दलबदल करने को लेकर भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अब तो भाजपा के लोग खुद ही कहने लगे है राम तेरी गंगा मैली हो गई पापियों के पाप धोते धोते। अंजनी पुत्र, श्रीराम के परम भक्त, संकटमोचन और ज्ञान के सागर भगवान श्री हनुमान जी के जन्मोत्सव पर आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं भगवान हनुमान जी से आप सभी के जीवन में सुख-समृद्धि और खुशहाली आए, इसके लिए प्रार्थना करता हूं। आप सभी का जीवन सुख, शान्ति एवं भक्ति से परिपूर्ण हो प्रभु हनुमान जी से ऐसी प्रार्थना है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.