केदारनाथ धाम पहुंचीं मुख्य सचिव राधा रतूड़ी : बर्फ से ढके गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग दुरुस्त कराने में जुटा प्रशासन

0

देहरादून। उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी सोमवार को केदारनाथ धाम पहुंचीं। यहां पहुंचकर उन्होंने धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का जायजा लिया। साथ ही मास्टर प्लान के फेस दो के तहत 21 प्रोजेक्टस की प्रगति की समीक्षा भी की।
बता दें कि उत्तराखंड में 10 मई से चारधाम यात्रा शुरू हो रही है। 10 मई को बाबा केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। अक्षय तृतीया पर 10 मई को ही मां गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के भी कपाट खुलेंगे। जबकि भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को खुलेंगे। जिसके चलते यहां लोक निर्माण विभाग द्वारा केदारनाथ तक पहुंच के लिए गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर बर्फ सफाई का काम किया जा रहा है। केदारनाथ में अधिकांश पुनर्निर्माण कार्य स्थल बर्फ से ढके हुए हैं। ऐसे में अब जिला प्रशासन यात्रा शुरू होने से पहले रास्ता दुरुस्त कराने में जुटा है। केदारनाथ धाम (चारधाम) यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण (रजिस्ट्रेशन) कराया जाना अनिवार्य है। यात्रा पर आने से पहले उत्तराखण्ड पर्यटन विभाग की वेबसाइट https://registrationandtouristcare.uk.gov.in पर अपना पंजीकरण अवश्य कराएं और अपनी चारधाम यात्रा का आनंद उठायें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.