बदलाव की आहट भाजपा के खुर्रम खां नहीं देख पाए: हरदा

0

देहरादून। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सीएम हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर साझा की गई एक पोस्ट में कहा है कि उत्तराखंड और उत्तराखंड से लगे हुये उत्तर प्रदेश की कई लोकसभा क्षेत्रों की जानकारी के आधार पर मैं अब निश्चयपूर्वक कह सकता हूं कि बदलाव आया है। मगर बहुत धीमे से चुपके-चुपके आया है और अंतिम तीन-चार दिनों में आया है। 2014 के बाद पहली बार लोगों ने अपने मामलों को लेकर के वोट दिया है, अपने अड़ोस-पड़ोस, अपने समाज के मामलों को लेकर के वोट दिया है। इस बार लोगों ने मोदी जी को नहीं देखा है, इस बार लोगों ने अपने आप को देखा है। इस बदलाव की आहट भाजपा के खुर्रम खां नहीं देख पाए। मुझे उम्मीद है कि चुनाव का जो अगला चरण है उसमें यह बदलाव की गति और तेज होगी। भारत का मतदाता अत्यधिक विवेकशील है, उसका भरोसा सत्ता केंद्र से टूटा है, यह भरोसा टूटने की आहट अब साफ-साफ गूंज रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.