हरिद्वार और नैनीताल लोकसभा सीट पर हुई बंपर वोटिंगः अल्मोड़ा, पौड़ी और टिहरी सीट पर कम हुआ मतदान

0

देहरादून(उद ब्यूरो)। प्रदेश में लोकसभा चुनाव के लिए मतदान हो चुका है। इस बार पिछले बार के मुकाबले प्रदेश में मतदान प्रतिशत कम है। अब तक के आकड़ों के अनुसार उत्तराखंड में गढ़वाल मंडल की हरिद्वार लोकसभा सीट पर 62.46» के साथ बंपर वोटिंग हुई है। जबकि कुमांऊ मंडल की नैनीताल ऊधमसिंहनगर लोकसभा सीट पर भी 61. 35 प्रतिशन मतदान हुआ है। और हटिहरी, हरिद्वार और गढ़वाल सीट के मतदान प्रतिशात की बात करें तो गढ़वाल लोकसभा सीट पर करीब 50.84 फीसदी, टिहरी लोकसभा सीट पर 52.57 फीसदी और हरिद्वार सीट पर करीब 62.36 फीसदी मतदान हुआ है। टिहरी सीट पर निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के मुताबिक इस बार करीब 52.57 फीसदी मतदान हुआ है। अभी तक अंतिम आंकड़ें आना बाकी है। लोकसभा चुनाव 2024 के लिए नैनीताल में 61.35» मतदान अल्मोड़ा में 46.94» मतदान हरिद्वार 62.46» मतदान टिहरी 52.57 » मतदान पौड़ी 50.84 » मतदान हुआ है। 2019 के लोकसभा चुनाव में 58.01 प्रतिशत वोट पड़े थे। पिछली बार के मुकाबले इस लोकसभा चुनावों में कम वोटिंग हुई है। बता दें कि अभी आंतिम आंकड़े आना बाकी है। अल्मोड़ा लोकसभा सीट इस बार लोकसभा चुनावों में कम वोटिंग हुई। अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर करीब 45.17 प्रतिशत मतदान हुआ। पिछली बार साल 2019 में अल्मोड़ा सीट पर 52.31 प्रतिशत मतदान हुआ था। बता दें कि इससे पहले अल्मोड़ा सीट पर इस से कम मतदान 25 साल पहले 1999 के लोकसभा चुनावों में हुआ था। लोकसभा चुनाव में इस बार हरिद्वार को छोड़ शेष सभी लोकसभा सीटों पर कोई न कोई क्षेत्र ऐसा रहा, जहां सिस्टम से नाराज मतदाताओं ने मतदान केंद्रों से दूरी बनाई रखी। मुख्य राज्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने नाराज ग्रामीणों को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष रूप से प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देशित किया था। कुछ क्षेत्रों में अधिकारी मतदाताओं को समझाने में जरूर कामयाब रहे। मतदाताओं की नाराजगी का मुख्य कारण गांवों तक सड़क का न पहुंचना रहा। शुक्रवार को मतदान के दौरान ग्रामीणों की नाराजगी भी देखने को मिली। अल्मोड़ा संसदीय सीट के रानीखेत में सुनियाकोट गांव के मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे। गांव को सड़क सुविधा न मिलने से नाराज ग्रामीणों ने पहले ही चुनाव में हिस्सा न लेने का ऐलान कर दिया था। बागेश्वर जिले के मटियोली गांव में में रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा मतदान के दिन भी जारी रहा। यहां भी मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे। पिथौरागढ़ जिले के धारचूला विस क्षेत्र के अंतर्गत साईपोलू बूथ के ग्रामीणों ने भी सड़क सुविधा की मांग पूरी न होने पर मतदान से दूरी बनाए रखी। गढ़वाल संसदीय सीट पर रुद्रप्रयाग जिले के इशाला गांव के ग्रामीण भी मतदान से दूर रहे। पौड़ी जिले के पोखड़ा प्रखंड के ग्राम ड्वीला के ग्रामीणों ने भी सड़क की मांग को लेकर चुनाव से दूरी बनाई। यहां के मतदान केंद्र पर पर मात्र एक मत पड़ा। विकासखंड एकेश्वर में भी नगरोली, घटगड़, बग्याली, नावा व किमोला के पांच गांव के के ग्रामीणों ने भी मतदान से दूरी बनाने का निर्णय लिया था। यहां 660 में से केवल 78 ग्रामीण मतदान को गए। पौड़ी जिले के रिखणीखाल के ग्राम बनगढ़ के ग्रामीणों ने भी चुनाव से दूरी बनाने का निर्णय लिया था। यद्यपि प्रशासन के मनाने के बाद ग्रामीणों ने अपने मत का प्रयोग किया। चमोली जिले के गंणाई, पाणा, ईराणी, संकड़, पंडाव, देवराड़ा, पिनाऊ में भी ग्रामीणों ने मतदान से दूरी बनाए रखे। सबसे दूरस्थ मतदान केंद्र डुमक में भी सड़क न बनने से मतदाता नाराज थे। यद्यपि इन्हें मना लिया गया। यमकेश्वर ब्लाक की ग्राम सभा गंगा भोगपुर के ग्रामीण भी मतदान से दूर रहे। इनकी नाराजगी सड़क व बुनियादी सुविधा न होना रहा। बहाल करना रही। टिहरी गढ़वाल सीट में चकराता के मिंडाल, बनियाना, खनाड़, मंझगांव, जोगिया व थणता के ग्रामीणों ने भी बदहाल सड़क पर नाराजगी जताते हुए मतदान से दूरी बनाए रखी। देहरादून के क्यारा गांव में भी सड़क की मांग को लेकर ग्रामीण मतदान से दूर रहे। मसूरी के कफलानी में भी मतदाता मतदान केंद्र तक नहीं पहुंचे।
हरिद्वार लोकसभा सीट के आकड़ेः भगवानपुर 69.58 रानीपुर 60.00 धर्मपुर 51.80 डोईवाला 57.45 हरिद्वार 54.84
हरिद्वार ग्रामीण 73.21 झबरेड़ा 67.00 ज्वालापुर 69.50 खानपुर 68.45 लक्सर 72.00 मंगलोर 63.20 पिरान क्लीयर 70.01 )षिकेश 51.80 रुड़की विधानसभा क्षेत्र में 59.40 प्रतिशत ।
नैनीताल लोकसभा सीट के आंकड़े: बाजपुर 61.46 भीमताल 55.50 गदरपुर 67.92 हल्द्वानी 58.50 जसपुर 63.07 कालाढूंगी 60.00 काशीपुर 56.70 खटीमा 64.50 किच्छा 62.50 लालकुआं 60.50 नैनीताल 51.67 नानकमत्ता 65.71 रुद्रपुर 60.50 सितारगंज 70.15 प्रतिशत ।
टिहरी गढ़वाल लोकसभा सीट के आंकड़े: कैंट 50.23 धनोल्टी 45.26 गंगोत्री 54.00 घनसाली 41.50 मसूरी 53.00 प्रताप नगर 41.65 पुरोला 57.50 रायपुर 54.01 राजपुर रोड 49.38 सहसपुर 62.12 टिहरी 44.16 विकास नगर विधासभा 64.70 यमुनोत्री विस क्षेत्र में 52.72 प्रतिशत ।
पौड़ी लोकसभा सीट के आकड़े: बद्रीनाथ 55.63 चौबाटाखाल 40.62 देवप्रयाग 41.78 कर्णप्रयाग 52.37 केदारनाथ 56.70 कोटद्वार 58.50 लैंसडाउन 40.10 नरेंद्र नगर 48.00 पौड़ी 46.65 रामनगर 61.60 रुद्रप्रयाग 53.02 श्रीनगर 53.01 थराली 50.89 यमकेश्वर 43.20 प्रतिशत ।
अल्मोड़ा लोकसभा सीट के आंकड़ेः अल्मोड़ा 44.00 बागेश्वर 51.00
चंपावत 56.00 धारचूला 48.70 डीडीहाट 49.20 द्वाराहाट 45.30 गंगोलीहाट46.00 जागेश्वर45.25 कपकोट 51.43 लोहाघाट 46.22 पिथौरागढ़ 50.32 रानीखेत41.50 सल्ट 32.00 सोमेश्वर 48.18 प्रतिशत ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.