उत्तराखंड में भाजपा के खिलाफ चल रही परिवर्तन की लहर: जोत सिंह गुनसोला

0

मसूरी। कांग्रेस पार्टी से टिहरी लोकसभा के प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला का मसूरी पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर जोत सिंह गुनसोला ने मसूरी के शहीद स्थल पहुंचकर राज्य आंदोलनकारी शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और अपनी जीत का दम भरा। मसूरी कांग्रेस भवन पर आयोजित सभा में जोत सिंह गुनसोला ने सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर आगामी लोकसभा चुनाव के टिहरी लोकसभा सीट को जीत सके। पत्रकारों से वार्ता करते हुए जोत सिंह गुनसोला ने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा के खिलाफ परिवर्तन की लहर है और इस बार देश में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों की सरकार बनने जा रही है उन्होंने कहा कि परिवर्तन स्वरूप टिहरी लोकसभा से कांग्रेस पार्टी भारी मतों से विजय होगी। उन्होंने कहा कि उनको जनता का अपार समर्थन मिल रहा है और उनका पूरा विश्वास है कि टिहरी लोकसभा से जनता कांग्रेस को वोट करके उनको भारी मतों से विजय बनाएंगी। उन्होंने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पूरी तरीके से फेल साबित हुई है आज केंद्र की गलत नीतियों के कारण देश में बेरोजगारी महंगाई भ्रष्टाचार चरम पर है । मोदी सरकार द्वारा किए गए वादे पूरे नहीं किए गए हैं आज भी देश में बेरोजगारी से नौजवानों का हाल बेहाल हैं उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा देश का भ्रमण कर लोगों को मोदी सरकार की असफलताओं को बताने का काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि अगर देश का विकास संभव है तो वह कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों के हाथों में है और उन्हें पूरा विश्वास है कि 2024 में कांग्रेस और उसके सहयोगी दलों को जनता समर्थन देकर भारी मतों से विजय बनाएगी। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में देखा गया है कि कई कांग्रेस के नेताओं ने कांग्रेस छोड़ भाजपा को ज्वाइन किया है पर उससे कुछ होने वाला नहीं है क्योंकि कई नेता भाजपा पृष्ठभूमि से आए थे और वह वापस चले गए हैं उन्होंने कहा कि किसी के जाने या से नुकसान जरूर होता है परंतु उसकी भरपाई भी जनता द्वारा कर दी जाएगी। इस मौके पर पूर्व पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, षहर कांग्रेस अध्यक्ष अमित गुप्ता, दर्षन रावत, नंदलाल सोनकर, महिमानंद, भगवान सिंह धनाई, प्रताप पवार, सुनील पवार, अरविंद सोनकर, राजीव अग्रवाल, मासूम अली, विरेन्द्र कैन्तुरा, दिनेष पवार, कुलदीप रावत, रफीक गुरूजी, प्रेम सिंह रावत सहित कई लोग मौजूद थे। वहीं कांग्रेस प्रत्याशी जोत सिंह गुनसोला ने कैंट विधानसभा क्षेत्रा में जनपर्क किया। उन्होंने कहा कि सूर्यकांत धस्माना और सम्मानित कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जमावड़ा आगामी चुनावों के लिए पार्टी की अनुकरणीय पसंद जोत सिंह गुनसोला की उम्मीदवारी का समर्थन करने के लिए हमारी सामूहिक प्रतिब(ता को रेखांकित करता है। हमारा सर्वाेपरि उद्देश्य उसे हमारे समुदाय द्वारा साझा की गई आकांक्षाओं को साकार करने के लिए सशत्तफ बनाना है। आम लोगों की आवाज को बढ़ाने पर ध्यान देने के साथ, हम अपने लोकतांत्रिक ढांचे के भीतर परिवर्तनकारी बदलाव की दिशा में आगे बढ़ने का प्रयास करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.