बड़ी खबर ..देश की राजनीति में होगा बड़ा बदलाव : 2029 में एक साथ लोकसभा और सभी विधानसभाओं का चुनाव कराने का प्रस्ताव

0

रामनाथ कोविंद समिति ने ‘एक देश, एक चुनाव’ का मसौदा राष्ट्रपति को सौंपा
नई दिल्ली। रामनाथ कोविंद समिति ने ‘एक देश, एक चुनाव’ का मसौदा राष्ट्रपति को सौंप दिया है। दावा है कि इस मसौदे में समिति ने 2029 में देश में एक साथ लोकसभा और सभी विधानसभाओं का चुनाव कराने का प्रस्ताव किया है। पहले चरण में लोकसभा और विधानसभाओं और बाद में दूसरे चरण में नगर निगम स्तर के चुनाव कराने का सुझाव दिया गया है। लेकिन देश की राजनीति में यह एतिहासिक बदलाव आना तभी संभव होगा, जब वर्तमान सरकार यानी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो तिहाई बहुमत के साथ सत्ता में लौटें। साथ ही, संवैधानिक बाध्यता है कि इस कानून को लागू करने से पहले देश के कम से कम आधे राज्यों की विधानसभाओं से पास कराना पड़ेगा। संभवतः यही कारण है कि भाजपा लगातार अपने लिए 370 सीटें और एनडीए के लिए 400 सीटों पर जीत का लक्ष्य लेकर चल रही है, जिससे लोकसभा चुनाव 2024 के बाद इस बिल को संसद से पास कराने में कोई परेशानी न हो। कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय जनता दल सहित विपक्ष के सभी दल यह आरोप लगा रहे हैं कि सरकार बड़ा जनमत हासिल कर संविधान में बड़े बदलाव करना चाहती है। लेकिन चूंकि यह एक बड़ा बदलाव होगा और यह कदम देशहित में होगा, सरकार को इसके लिए सबकी सहमति पाने की कोशिश करनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.