बिग ब्रेकिंग..बागेश्वर में पुलिस ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को किया गिरफ्तार,गरमायी सियासत

0

बागनाथ मंदिर में दर्शन करने जा रहे थे बॉबी,कांग्रेस ने सरकार पर बोला हमला
बागेश्वर(उद ब्यूरो)। जनपद में पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के निधन के बाद रिक्त विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिये आगामी पांच सितंबर को मतदान होगा। वहीं भाजपा और कांग्रेस ने चुनाव प्रचार अभयान तेज कर दिया है। वहीं शुक्रवार सुबह बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि बॉबी बागेश्वर उपचुनाव में सताधारी पार्टी के खिलाफ प्रचार प्रसार करने की तैयारी में थे। जिससे पहले ही पुलिस ने उन्हें दबोच लिया। मामले को लेकर अब सियासी पारा गरमाता दिख रहा है। बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार की गिरफ्तारी के बाद अब सियासी पारा चढ़ने लगा है। कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी ने इस प्रकरण को लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। कांग्रेस उपाध्यक्ष ने कहा कि किसी राजनीतिक दल से बॉबी पंवार का कोई नाता नहीं है। वह सिर्फ प्राचीन शिव मंदिर बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। मंदिर में दर्शन से पहले ही बागेश्वर पुलिस ने बॉबी पंवार को गिरफ्तार कर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया है। मथुरा दत्त जोशी ने कहा राज्य सरकार लोकतंत्र की लगातार हत्या करने का काम कर रही है। बता दें शुक्रवार को छात्र नेता और बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया गया कि बॉबी पंवार बागेश्वर उपचुनाव में भाजपा के खिलाफ प्रचार प्रसार करने की तैयारी में थे। जिससे पहले वह अपने कार्यकर्ताओं के साथ बाबा बागनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे थे। दर्शन से पहले ही पुलिस ने छात्र नेता बॉबी पंवार को कार्यकर्ताओं के बीच से गिरफ्तार कर लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.