उत्तराखंड पुलिस की अग्नि परीक्षा.कावड़ यात्रा में आयेंगे ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु!

कांवड यात्रा को पुलिस ने तीन सुपर जोन, नौ जोन और 27 सेक्टरों में बांटा

0

देहरादून। देवभूमि में भोलेनाथ का प्रिय पावन सावन माह में आज पहले सोमवार को देशभर से हजारों कांवड़यों का देवभूमि में आगमश शुरू हो गया है।कावड़ यात्रा में अनुमानित ढाई करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुचने की उम्मीद है। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करना उत्तराखंड पुलिस के लिये अग्नि परीक्षा से कम नहीं। ऐसे में कावड़ मेले में उत्तराखण्ड़ पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था में हल्की सी चूक भी भारी पड़ सकती है। पुलिस ने कावड़ मेला क्षेत्र को एक अभेद किले के रूप में सुरक्षा व्यवस्था बनाने की प्लानिंग की है। गौरतलब है कि बम-बम भोले की जयकारे के साथ आज से शुरु हो रही कावड़ यात्रा में हरिद्वार-ऋषिकेश से लेकर उत्तराखण्ड़ की पहाड़ियॉ पूरी तरह से भोलेमय हो जायेगी। केवल सावन के अकेले महीने में ढाई करोड़ कावड़ श्रद्धालु देवभूमि पहुचते है। वही विश्वप्रसिद्ध शिव मंदिर नीलकण्ठ महादेव में 50 लाख कावड़ श्रद्धालु जलाभिषेक करते है। देवभूमि में आने वाले कावड़ यात्री पैदल के साथ ही वाहनों में भी पहुचते है। ऐसे में भारी संख्या में कावड़ यात्रीयों के पहुचने से उत्तराखण्ड़ पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था बनाना बड़ी चुनौती सामने आती है। लेकिन सुरक्षा व्यवस्था की चुनौती से निपटने के लिए पुलिस ने इस बार पुख्ता प्लान तैयार किया है।ढाई करोड़ कावड़ यात्रियों की सुरक्षा के लिए उतराखण्ड़ पुलिस का रोड़मैप 28 जुलाई से उतरेगा धरातल पर उतर जायेगा। कावड़ यात्रा में जहां एक और पुलिस के लिए सुरक्षा व्यवस्था बड़ी चुनौती रहती है वही ऋषिकेश -हरिद्वार में कावडीयों की भारी भीड़ से लोगों को होने वाली दिक्कतों को कम करना भी बड़ी चुनौती रहेगी। कावड़ यात्रा के दौरान कुछ शरारती तत्वों के कारण हरिद्वार-ऋषिकेश में लोंगो का खासकर महिलाओं का घरों से निकलना तक मुश्किल हो जाता है। इसके साथ ही कावड़ यात्रा में आने वाले हुड़दंगीयों और यात्रा में होने वाले नशे के कारोबार से निपटना भी बड़ी चुनौती रहेगी, कई कावड़ यात्री अपनी गाड़ियों में बड़े-बडे लाउडस्पीकर लाने से रोकना भी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती रहती है। ऐसे में पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ ही यात्रा में आने वाले कावड़ श्रद्धालुओं से भी अपील की है कि कावड़ यात्रा में जो शरारती तत्व आ जाते है उन्हें पकड़ने में पुलिस की सहायता करें। उत्तराखण्ड़ पुलिस की तैयारियों को देखते हुए उम्मीद की जानी चाहिए कि इस बार की कावड़ यात्रा में कानून-व्यवस्था का राज रहेगा। प्रत्येक शरारती तत्व पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी और इस बार की कावड़ यात्रा कावड़ श्रद्धालुओं के लिए सुरक्षित होने के साथ ही फलदायी और सुखद रहेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.