पिकअप वाहन में चार मवेशियों को ले जाते तीन लोगाें को किया गिरफ्तार

0

रुद्रपुर,28 जुलाई। आज दोपहर श्याम टाकीज मार्ग पर तिराहे के समीप पिकअप वाहन में तस्करी कर चार मवेशियों को ले जाते तीन लोगाें को सीपीयू कर्मियों ने गश्त के दौरान पकड़ लिया और उन्हें आवास विकास चौकी के सुपुर्द कर दिया। जानकारी के अनुसार सीपीयू के उपनिरीक्षक हयात सिंह साथी कांस्टेबल आरएल भास्कर के साथ आज दोपहर मोहल्ला रविन्द्रनगर में श्याम टाकीज रोड पर तिराहा के समीप चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान आवास विकास कालोनी की ओर से पिकअप वाहन संख्या यूपी-22एटी/1792 आता दिखायी दिया। जैसे ही वाहन सीपीयू कर्मियों के कुछ दूरी पर पहुंचा वाहन चालक मौके से वाहन छोड़ भागने लगा। संदेह होने पर सीपीयूकर्मियों ने उसका पीछा किया और कुछ दूरी पर उसे दबोच लिया। साथ ही पिकअप वाहन में मौजूद एक अन्य व्यक्ति को भी पकड़ लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपना नाम पता ग्राम भोट रामुर निवासी शरीफ उर्फ चुन्ना पुत्र मेंहदीहसन व ग्राम नबादा भोज निवासी मो- आरिफ पुत्र बदलू बताया। तलाशी लेने पर वाहन में चार मवेशी बरामद किये गये जिसमें दो भैंसें और दो गाय थीं। वाहन चालक आरिफ से जब सख्ती से पूछताछ की तो उसने बताया कि चारों मवेशी वह मोहल्ला जगतपुरा निवासी विष्णु पुत्र ठाकुर से खरीदकर लाये हैं और इसे रामपुर ले जा रहे हैं। सीपीयू कर्मियों ने घटना की सूचना तुरन्त आवास विकास चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मवेशी भरे वाहन के साथ ही शरीफ व आरिफ को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और उनकी निशानदेई पर मवेशी बेचने वाले जगतपुरा निवासी विष्णु को भी पकड़ लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तीनों लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम व गौवंश संरक्षण अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.