30 कि.मी. साइकिल ट्रैकिंग में खिलाड़ियों ने दिखाया उत्साह

0

रुद्रपुर। कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के सौजन्य से रुद्रपुर से एस.आई.एम.टी गदरपुर तक लगभग 30 किलोमीटर साइकिल ट्रैकिंग का आयोजन हुआ। जिसका शुभारंभ विध्यक राजकुमार ठुकराल ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस दौरान राजकुमार ठुकराल ने संबोध्ति करते हुए कहा कि साइकलिंग एक बेस्ट एक्सरसाइज है। साइकिल की सवारी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन तो होता है, इससे पूरी बाॅडी फिट होती है,व साइकिल चलाकर हम पर्यावरण को सुरक्षित रख सकते हैं। क्योंकि जिसका इम्यून सिस्टम अच्छा होगा, उसको बीमारी का खतरा कम रहता है। अनलाॅक होने के बाद खिलाड़ियों की फिटनेस व उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल द्वारा सराहनीय पहल की जा रही है, एवं सभी लोग कोरोना वायरस की वजह से शरीर को फिट रखने व रोग प्रतिरोध्क क्षमता बढ़ाने के लिए साइकिल का इस्तेमाल कर रहे हैं। जानकारी देते हुए कुमाऊं विश्वविद्यालय क्रीड़ाध्किारी डाॅ नागेंद्र शर्मा ने बताया कि कुमाऊं विश्व विद्यालय के नैनीताल कुलपति प्रो. एन. के. जोशी के दिशा निर्दशन में लाॅकडाउन अनलाॅक में पुनः खिलाड़ियों की फिटनेस, मनोबल व उनके उत्साह को बढ़ाने व फिट इण्डिया -हिट इंडिया आत्म निर्भर भारत साइकिलिंग ट्रैकिंग मुहिम हेतु 30 कि.मी. साइकिलिंग ट्रैकिंग का आयोजन किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य खिलाड़ियों को फिटनेस के प्रति जागरूक करना है, साथ ही कु.वि.वि नैनीताल द्वारा स्वस्थ रहने के लिए दम है तो आओ, साइकिल चलाओ, इम्यूनिटी सिस्टम बढ़ाओ, पर्यावरण बचाओ और कोरोना को भगाओ। स्लोगन के साथ मोटिवेट किया जा रहा है। डाॅ शर्मा ने कहा कि इस साइकिलिंग ट्रेकिंग में कुविवि के खिलाड़ी व स्पोट्र्स संघों के पदाध्किारीयो के साथ साथ विभिन्न खेलो जैसे सेपक टकरा, ड्राप रोबाॅल, कराटे, क्रिकेट, फुटबाल, मिनी गोल्फ, बैडमिंटन, वाॅलीबाल, जुजित्सु, कुराश सहित कुल 25 सदस्यों ने प्रतिभाग किया। सभी ट्रेकर्स के गदरपुर पहुंचने पर सरस्वती इंस्टीटड्ढूट आॅफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलाॅजी के चेयरमैन एच. के. गर्ग, वाइस चेयरमैन विशाल गर्ग, सी.ई.ओ. समीप गांध्ी, निदेशक डाॅ एम.के.शर्मा, प्रचार्य डाॅ एस. के. त्रिपाठी, रजिस्टार अर्पित शर्मा, खेल प्रभारी अखिलेश मंडल, प्रकाश चंद्र, असीम सक्सेना, कहकशा खान, जूही, रवि भास्कर सहित समस्त परिवार ने सभी ट्रेकर्स के मनोबल बढ़ाने हेतु गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर चेयरमैन एच. के. गर्ग ने कहा कि लाॅकडाउन के चलते जहां सभी खेल क्रियाऐं थम सी गई हैं, वही अनलाॅक प्रारंभ होते ही डाॅ नागेंद्र शर्मा के नेतृत्व में सभी खिलाड़ियों द्वारा स्वयं को स्वस्थ रखने हेतु साइकिलिंग के माध्यम से जो जागरूकता संदेश दिया जा रहा है वह सराहनीय है। साइकिल ट्रैकिंग काॅर्डिनेटर की भूमिका में मुख्य रूप से एड. भूपेश दुमका, वरिष्ठ क्रिकेट कोच राजेन्द्र कुमार, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी )षि पाल भारती, नवनीत राव, ध्ीरज चैध्री, मंगतराम कंबोज, व अन्य खिलाड़ियों में गौरव रस्तोगी, लक्की रावत, रंजीत पाल, उदय प्रताप, मनोज सिंह, भानवी रावत, मुस्कान खान, नेहा, मोहित, निककी, राज सिंह राणा, शमशाद, नैंसी सागर, किरण कश्यप, सैलजा लोध्यिाल, रिमी शाह, गंगा, मंगत काम्बोज, गौरव, शिवम, पवन, विक्रम सहित अन्य खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.