देहरादून पहुंचे उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू

राज्यपाल डा- कृष्ण कांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उपराष्ट्रपति का स्वागत किया

0

देहरादून। उपराष्ट्रपति एम-वेंकैया नायडू आज वायुसेना के विमान से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर उतर रहे। राज्यपाल डा- कृष्ण कांत पाल, मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू का स्वागत किया। यहां वह हरिद्वार रोड स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आइआइपी) गए।भारतीय पेट्रोलियम संस्थान ;आइआइपीद्ध में छात्रों को उपाधियां प्रदान कर उत्साहवर्धन किया। इस दौराव अपने संबोधन में श्री वैंकेया ने कहा कि देश में बदलाव के साथ छात्रों को भी बदलाव को अपनाना होगा। उन्होंने कहा कि सरकार अनेक विकासपरक योजनाओं को संचालित कर रही हैं उसका लाभ सभी तक पहुंचाना होगा। उन्होंने कहा कि चुनौतियांे का सामना करना छात्रों का सीखना होगा। उप राष्ट्रपति के दौरे को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम हैं। कार्यक्रम स्थल के आसपास भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। आसपास के क्षेत्र को जीरो जोन घोषित कर यातायात को डायवर्ट किया गया है। आज उपराष्ट्रपति लगभग साढ़े दस बजे जौलीग्रांट एयर पोर्ट पहुंचे। यहां से सड़क मार्ग से वह कार्यक्रम स्थल हरिद्वार रोड स्थित भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आइआइपी) पहुंचे। यहां उप राष्ट्रपति इक्फाई यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। उपराष्ट्रपति आगमन और प्रस्थान के दौरान जौलीग्रांट से लेकर आइआइपी तक यातायात डायवर्ट किया गया था और कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रही।

Leave A Reply

Your email address will not be published.