अतिक्रमण हटाने के खिलाफ जेल जाने को तैयार- बेहड़

0

रूद्रपुर। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान बरसात तक स्थगित करने की मांग को लेकर आज पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तिलकराज बेहड़ के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने डीएम नीरज खैरवाल से मुलाकात की लेकिन जिस प्रकार से डीएम सख्त तेवर में नजर आये और अतिक्रमण के मामले में कोई भी रियायत न देने के मूड में दिखे उसको लेकर अब कांग्रेसियों ने भी अपने तेवर तल्ख कर लिये हैं। श्री बेहड़ ने साफ चेतावनी दे दी है कि सोमवार को जब जिला एवं नगर निगम प्रशासन की टीम अतिक्रमण ध्वस्त करने पहुंचेगी तो समस्त कांग्रेसी जोरदार धरना प्रदर्शन करेंगे और प्रशासन के खिलाफ पूरी ताकत से विरोध करेंगे। इसके लिए चाहे उन्हें सड़क से लेकर जेल तक का संघर्ष क्यों न करना पड़े। श्री बेहड़ ने कहा कि जिला प्रशासन निरंकुश हो चुका है और उसे किसी भी प्रकार से मानवीय संवेदनाओं से कोई लेनादेना नहीं है। अतिक्रमण हटाने का निर्णय चाहे हाईकोर्ट ने दिया था लेकिन यदि सरकार चाहती तो इसमें कुछराहत व्यापारियों को दी जा सकती थी लेकिन सरकार ने इस मुद्दे पर ढंग से पैरवी नहीं की जिसका खामियाजा आज शहर के सैकड़ों व्यापारी भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह आज इस मुद्दे पर डीएम से मिलने आये थे कि बरसात का मौसम प्रारम्भ हो गया है लिहाजा व्यापारियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा इसलिए बरसात के मौसम तक अतिक्रमण अभियान स्थगित किया जाये लेकिन डीएम ने उनकी एक नहीं सुनी और उन्हें कोई संतोषजनक जबाब नहीं दिया। लिहाजा कांग्रेस इस मुद्दे पर मुखर आंदोलन करेगी। इसके लिए चाहे उन्हें जेल भी जाना पड़े।

Leave A Reply

Your email address will not be published.