डीएम ने व्यापार मण्डल अध्यक्ष को दिखाया बाहर का रास्ता

0

रुद्रपुर,13 जुलाई। अतिक्रमण मामले को लेकर पूर्व मंत्री बेहड़ के साथ जिलाधिकारी नीरज खैरवाल से मिलने गये व्यापार मण्डल अध्यक्ष संजय जुनेजा को डीएम ने बाहर का रास्ता दिखा दिया। नगर में चल रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर कांग्रेसी जिलाधिकारी को ज्ञापन देने गये थे जिसमें उनका कहना था कि नगर निगम और जिला प्रशासन ध्वस्तीकरण की कार्रवाई कर रहा है। बरसात के चलते इस अभियान को लेकर दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिससे लोगों की द ुकानों और घरों में पानी भर सकता है जिससे का रोबार प्रभावित होगा और जनजीवन पर भी प्रभाव पड़ेगा लिहाजा सितम्बर माह तक अतिक्रमण हटाओ अभियान स्थगित कर दिया जाये। पूर्व मंत्री बेहड़ और अन्य कांग्रेसियों के साथ संजय जुनेजा को देखकर डीएम नीरज खैरवाल नाराज हो गये। उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति पर सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने का मुकदमा दर्ज है वह उससे बात नहीं कर सकते। उन्होंने जुनेजा को कार्यालय से बाहर जाने को कहा लेकिन वह बाहर नहीं गये। इसके बाद डीएम ने दूसरी बार और फिर तीसरी बार अनुरोध करते हुए बाहर जाने को कहा। जिस पर बेहड़ को छोड़कर संजय जुनेजा के साथ अन्य कांग्रेसी भी बाहर आ गये और इसके बाद पूर्व मंत्री बेहड़ ने डीएम से अतिक्रमण के मुद्दे को लेकर बात की। डीएम के इस व्यवहार से नाराज संजय जुनेजा ने डीएम काया्रलय से बाहर आकर प्रशासन के खिलाफ जमकर गुबार निकाला। जुनेजा ने कहा कि मेरा अपराध अगर इतना बड़ा है तो उन्हें जेल में डाला जाये। उनका कहना था कि विधायक राजकुमार ठुकराल पर भी कई मुकदमे दर्ज हैं लेकिन वह आयेदिन डीएम के साथ बैठकर वार्ता करते हैं और जनहित के मुद्दे को लेकर उनसे मिलते रहते हैं। ऐसे में डीएम को सिर्फ उनका मुकदमा याद रहा। उन्होंने कहा कि वह लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात कहने डीएम कार्यालय गये थे। शहर में अतिक्रमण का मुद्दा छाया हुआ है। उन्होंने व्यापारियों को राहत देने के लिए हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी जहां उसे निरस्त कर दिया गया। क्योंकि इस याचिका में उन्होंने डीएम और एमएनए को पार्टी बनाया था लिहाजा जिलाधिकारी ने इसी को ध्यान में रखते हुए उन्हें अपनी बात रखने नहीं दी और मुकदमे का सहारा लेकर कक्ष से बाहर जाने को कह दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.