जेल में रौब झाड़ता है डीपी सिंह!

खौफजदा जेलर ने डीएम को लिखा पत्रा.अब हल्द्वानी जेल में होगा शिफ्ट

0

रूद्रपुर/नैनीताल। यूएसनगर जनपद में हुए लगभग 350 करोड़ के भूमि मुआवजा घोटाले के मुख्य आरोपी तत्कालीन निलंबित एसएलओ डीपी सिंह एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। डीपी सिंह इन दिनों नैनीताल जेल में बंद है। लेकिन यहां के जेलर उनकी हरकतों से इतने खौफजदा हैं कि उन्होंने जिलाध्किरी को पत्रा भेजकर कहीं और शिफ्रट करने की मांग कर डाली। एनएच घोटाले के मुख्य आरोपी डीपी सिंह पर नैनीताल जेल में अपनी मनमानी चालने के साथ अन्य कैदियों और जेल कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगा हैण् इस सबंध में नैनीताल जेल के जेलर ने जिलाधिकारी पत्र लिखकर डीपी सिंह को दूसरे जेल में शिफ्ट करने अनुरोध किया हैण् जिस पर नैनीताल के डीएम दीपेन्द्र चैधरी ने अपनी सहमति दे दी है।जेलर द्वारा लिखे इस पत्र में लिखा गया है कि डीपी सिंह जेल में कार्यरत कर्मचारियों पर कार्रवाई करने का रौब झाड़ता है और कर्मचारियों को डराता भी है।् जेलर द्वारा लिखे इस पत्र में अन्य कैदियों के साथ अप्रिय घटना होने की संभावना भी लिखी गई है।उन्होंने पत्र लिखकर कहा कि डीपी सिंह अन्य कैदियों से बेहतर सुविधा देने की भी मांग कर रहा हैण् उन्होंने अपने पत्र में लिखा है कि डीपी सिंह कहता है कि मैं एसडीएम रैंक का अधिकारी हूं मुझे जेल में बेहतर सुविधाएं दी जाएण् हालांकिए डीएम नैनीताल में एनएच घोटाले के मुख्य आरोपी डीपी सिंह को हल्द्वानी में शिफ्ट करके की सहमति दे दी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.