भाजपा नेता को मुनीम ने लगाया लाखों का चूना

मुनीम की पत्नी ने लगाया पति को गायब करने का आरोप

0

रूद्रपुर।भाजपा जिला कोषाध्यक्ष एवं सुभाष कालोनी स्थित सागर ट्रेडिंग कम्पनी के स्वामी विजय फुटेला को दुकान के ही मुनीम ने लाखों रूपए का चूना लगा दिया। आरोपी मुनीम को पुलिस ने पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। श्री फुटेला ने बताया कि उसके प्रतिष्ठान पर पिछले करीब 20 वर्षों से सुभाष कालोनी निवासी मुकेश नामक युवक बतौर मुनीम काम करता है। दुकान का लेनदेन व हिसाब का कार्य उसी की जिम्मेदारी पर है। फुटेला का कहना है कि बीते कुछ दिनों से उन्हें यह शिकायत मिली कि नगर के कुछ ऐसे व्यापारियों जिनके पास दुकान का सामान जाता है से पैसे वसूले गये हैं लेकिन प्रतिष्ठान में जमा नहीं कराये गये। उन्होंने बताया कि इस संदर्भ में जब उन्होंने गहराई से छानबीन शुरू की तो एक के बाद एक सच्चाई की परतें खुलती गयीं। उनका आरोप है कि दुकान में कार्य कररहे मुनीम ने संस्थान की फर्जी रसीदबुक छपवाईं जिनके माध्यम से वह दुकान से संबंधित व्यापारियों के पास जाकर माल का पैसा वसूलता रहा और वसूली गयी रकम दुकान में जमा न कराकर अपने पास रखता रहा। फुटेला का आरोप है कि मुनीम द्वारा करीब 25 लाख रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आने पर उन्होंने मामले की तहरीर पुलिस को दी जिसके आधार पर पुलिस ने मुनीम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मुनीम की पत्नी ने लगाया पति को गायब करने का आरोप
रूद्रपुर। दाल के होलसेल व्यापारी पर आरोपी मुनीम की पत्नी ने पति को लापता कर देने और घर में तोड़फोड़ करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी है। महिला का कहना है कि उसका पति पिछले कई वर्षों से सुभाष कालोनी स्थित दाल के होलसेल कारोबारी की दुकान पर मुंशी के रूप में काम करता है। विगत दिवस दुकान स्वामी घर के भीतर आ घुसा और पति पर लाखों का गबन करने का आरोप लगाते हुए अभद्रता करने लगा। महिला का आरोप है कि घर में तोड़फोड़ कर धमकी भी दी गयी। महिला का कहना है कि उसके पश्चात सेउसका पति घर से नदारद है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.