एसएसपी कार्यालय में गरजीं महिलाएं

0

रूद्रपुर। विगत दिवस मोहल्ला मुखर्जी नगर में एक ही परिवार के कुछ लोगों द्वारा महिला पर सरेआम लाठी डंडों और धारदार हथियारों से किये गये हमले और उसके बाल काटने के मामले में कार्यवाही की मांग को लेकर आज सैकड़ों महिलायें पूर्व पालिकाध्यक्षा मीना शर्मा की अगुवाई में एसएसपी कार्यालय पहुंची जहां उन्होंने मुख्य द्वार पर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर धरना शुरू कर दिया। जानकारी मिलने पर विधायक राजकुमार ठुकराल भी मौके पर आ पहुंचे और उन्होंने महिलाओं से बातचीत कर उन्हें शांत कराया। लेकिन महिलायें प्रदर्शन करती रही। एएसपी देवेंद्र पिंचा, सीओ स्वतंत्र कुमार व किच्छा के एसडीएम नरेश दुर्गापाल धरना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने महिलाओं को बताया कि गत सायं हमलावरों के खिलाफ रपट दर्ज कर ली गई है और पुलिस ने कार्यवाही करते हुए कुछ लोगों को गिरफ्रतार भी किया है। साथ ही घायल महिला से एसटीएच हल्द्वानी जाकार बयान भी लिये गये हैं। जिसके आधार पर पुलिस आगे की कार्यवही करेगी। उन्होंने बताया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जायेगा। इसी बीच एसएसपी डा- सदानंद दाते भी आ पहुंचे और उन्होंने रोषित महिलाओं से बातचीत कर उन्हें कार्यवाही करने का भरोसा दिया। एक शिष्ट मंडल बातचीत के लिये अपने कार्यालय में बुलाया। जब शिष्टमंडल एसएसपी से वार्ता कर रहा था इसी बीच रोषित महिलायें मुख्य द्वार से नारे बाजी करते हुए कार्यालय परिसर में आ गई। ऐसा देख तमाम पुलिस अधिकारी और कर्मचारी तुरंत महिलाओं को समझाने आ गये। काफी देर तक बातचीत के बाद किसी तरह माहिलाओं को शांत किया गया। विधायक ठुकराल व मीना शर्मा ने महिलाओं को कार्यालय के मुख्य द्वार से बाहर भेजा। एसएसपी के आश्वासन के पश्चात रोषित महिलायें घर वापिस लौटने को राजी हुई। इस दौरान अनिल शर्मा, बिट्टू शर्मा, अर्जुन विश्वास, पूर्णिमा, फुलझड़ी, कंचन, कल्पना, ज्योत्सना, रितु मंडल, हरिदासी, नमीता, अरूणा मंडल, उषा सरकार, प्रतिभा आदि महिलायें मौजूद थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.