पॉलिथीन व प्लास्टिक प्रदूषण विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया

0

हल्द्वानी/लालकुआ। रेनबो सीनियर सेकेंडरी स्कूल तीनपानी में आज पंऽुड़ियां सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति ने पॉलिथीन व प्लास्टिक प्रदूषण विषय पर जन जागरूकता अभियान चलाया, जबकि पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया साथ ही उन्होंने 50 कपड़े के बैग वितरित किए। मुख्य अतिथि पर्यावरण प्रेमी व प्लास्टिक प्रदूषण के विशेषज्ञ जगदीश नेगी व विशिष्ट अतिथि पर्यावरण प्रेमी आशीष दुमका, तथा पर्यावरणविद् शंकर दत्त तिवारी ने कहा कि प्लास्टिक आज मानव जाति के लिए एक अभिशाप बन गया है। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक का प्रयोग कम से कम कर करे व घर से बाजार जाते समय कपड़े का थैला लेकर जाए व प्लास्टिक के डिस्पोसल गिलास और प्लेट प्रयोग न करे। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका आशीष दुमका, आशा दर्मवाल व सुधा जोशी ने निभायी जबकि अध्यक्षता प्रधानाचार्या श्रद्धा बिष्ट व संचालन संस्थाध्यक्ष-रिम्पी बिष्ट ने किया। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम-राहुल पाठक, द्वितीय -गीतिका सिंह व तृतीय-नेहा पांडे आये, जबकि भाषण प्रतियोगिता में प्रथम-कविता बोरा, द्वितीय-कोमल पांडे व तृतीय- रश्मि जीना विजेता रहे, जिन्हें गणमान्य अतिथियों ने संस्था के प्रमाणपत्र व उपहार देकर पुरुस्कृत किया। इस अवसर पर विद्यालय चेयरपर्सन रूचि शर्मा, रिम्पी बिष्ट, पिंकी जोशी, आकांक्षा सुयाल, मोनिका पांडे, मानसी बिष्ट व बबीता बिष्ट आदि थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.